नौकरी के साथ पति ने भी छोड़ा साथ… फिर भी महिला ने नहीं मानी हार, आज खुद के दम पर कर रहीं इतनी कमाई
लोगों के जीवन में हजारों परेशानियां आती हैं. कई लोग इन परेशानियों के सामने घुटने टेक देते हैं, तो कई लोग इन परेशानियों का जमकर सामना करके सफलता की ओर बढ़ जाते हैं. आज हम आपको दिल्ली की एक ऐसी महिला के बारे में बताने जा रहे हैं, जो हाउस वाइफ होने के साथ-साथ अपने बच्चों को अच्छी परवरिश देने और पालन-पोषण करने के लिए खुद का काम कर रही हैं.
इस महिला का नाम सोनिया शर्मा है, जो तिलक नगर जेल रोड पर अपनी कुल्हड़ पिज्जा कि कार्ट लगाती हैं. उन्होंने बताया कि इससे पहले कई बड़ी-बड़ी कंपनियों में वो काम कर चुकी हैं. लेकिन जॉब छोड़ने के बाद एक महीने के अंदर ही उन्होंने अपनी कार्ट खोल ली. उन्होंने कहा कि उनका डाइवोर्स हो चुका है, जिसके बाद अपने बच्चों को अपने साथ ही रखती हैं और उनका खर्चा भी खुद ही उठाती हैं. उन्होंने बताया कि उनका 12 साल का एक बेटा और 13 साल की एक बेटी है.
100 रुपए में मिलेगा कुल्हड पिज्जा
सोनिया ने बताया कि यह आइडिया तब आया, जब वह अपने बच्चों को एक दिन कुल्हड़ पिज्जा बनाकर खिला रही थी. उन्होंने सोचा कि जब बच्चों को इतना पसंद आ रहा है, तो लोगों को कितना अच्छा लगेगा. उसके बाद उन्होंने बिना सोचे कार्ट लगाने का ठान ली. वहीं उनके कुल्हड़ पिज्जा की कीमत की बात करें, तो कुल्हड़ पिज्जा आपको 100 रुपये में मिल जाएगा. उन्होंने बताया कि वो एक दिन में लगभग 15 से 20 कुल्हड़ पिज्जा बेच लेती हैं और उनके नॉर्मल पिज्जा भी बिक जाते हैं, जिससे वो लगभग 60 से 70 हजार रुपए कमा लेती हैं.
जानें टाइम और लोकेशन
उन्होंने बताया कि यह कार्ट शाम 5 बजे से लेकर रात 10 बजे तक खुली रहती है. लोकेशन की बात करें, तो यह दुकान तिलक नगर जेल रोड पर स्थित है. इसका नजदीकी मेट्रो स्टेशन तिलक नगर है.