मुंबई में समिट में अपने संबोधन के दौरान सीएम धामी निवेशकों को उत्तराखंड में उद्योगों की स्थापना के लिए हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है.
उत्तराखंड की धामी सरकार लगातार विभिन्न क्षेत्रों के निवेशकों को आकर्षित करने के लिए काम कर रही है. इसी क्रम में धामी सरकार ने मशहूर उद्योग समूहों के साथ मिलकर, मुंबई में रोड शो कर 30 हजार 2 सौ करोड़ रुपये के एमओयू पर साइन किया. इस एमओयू को प्रदेश सरकार ने देश-विदेश की कई मशहूर कंपनियों के साथ मिलकर साइन किया है, जिनमें इमेजिका, एसीएमई, पर्फेटी, लॉसंग अमेरिका, क्रोमा एटोर, क्लीन मैक्स एनवाइरो और साइनस सहित कई महत्वपूर्ण कंपनियां शामिल हैं.
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की नेतृत्व वाली लाकर सरकार इससे पहले लंदन, बर्मिंघम, अबुधाबी और दुबई में 4 रोड शो कर चुकी है. इसके अलावा प्रदेश सरकार राजधानी दिल्ली, चेन्नई, बेंगलुरु, अहमदाबाद और मुंबई में भी रोड शो कर करोड़ों रुपये के निवेश का करार कर चुकी है. जिनमें दिल्ली में आयोजित शो से 26575 करोड़ रुपये, ब्रिटेन से 12500 करोड़, यूएई से 15475 करोड़ के निवेश का करार कर चुकी है. इसी तरह प्रदेश सरकार ने चेन्नई में आयोजित कार्यक्रम से 10150 करोड़, बेंगलुरु से 4600 करोड़ रुपये और अहमदाबाद से 24000 करोड़ के निवेश के प्रस्ताव पर सहमति बनी है.
संबोधन में सीएम धामी ने क्या कहा?
सोमवार (6 नवंबर) को आर्थिनक नगरी मुंबई में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी हिस्सा लिया. इस दौरान सीएम धामी ने प्रमुख उद्योग समूहों के साथ बैठक कर उत्तराखंड में निवेश की संभावनाओं पर चर्चा की. इस दौरान उन्होंने निवेशकों को अगले महीने 8 और 9 दिसंबर को होने वाले ग्लोबल इन्वेस्ट समिट में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया. इस मौके पर अपने संबोधन में सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि जहां मुंबई देश की आर्थिक राजधानी है, वहीं उत्तराखंड देश की आध्यात्मिक राजधानी है. इसलिए इन दोनों के बीच परस्पर समन्वय और साझेदार जरुरी है.
‘उत्तराखंड को मिला 1 लाख 24 हजार करोड़ का निवेश’
मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि उत्तराखंड ने अपनी जीएसडीपी को अगले 5 वर्षों में दोगुना करने का लक्ष्य निर्धारित किया है. इसके लिए सशक्त उत्तराखण्ड मिशन शुरू किया गया है. 8-9 दिसंबर को आयोजित होने वाले उत्तराखण्ड ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट-2023 भी इसी मिशन का एक विशिष्ट भाग है. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में औद्योगिक क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा तो रोजगार के अवसरों में इजाफा होगा. सीएम धामी ने कहा, ”अब तक रोड शो से लगभग एक लाख 24 हजार करोड़ से अधिक के निवेश प्रस्ताव मिले हैं.”
‘निवेशकों उत्तराखंड में नहीं होगी परेशानी’
व्यस्थाओं में सुधार को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में लाइसेंस आदि के लिए आदि के अप्रूवल सिंगल विंडो सिस्टम की व्यस्था में सुधार किया है. इसके प्रदेश सरकार ने व्यवसायों की स्थापना के लिए सभी स्वीकृतियों के लिए वन स्टॉप सेवा शुरू की है. सीएम धामी ने अपने संबोधन में निवेशको को आश्वासन दिया कि उत्तराखंड में उद्योग समूहों को स्थापिक करने में किसी भी प्रकार की समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, इसके लिए मजबूत नीतिगत ढांचे में निवेश के लिए और नीतियों को निवेशकों के हितैषी बनाने के लिए लगातार नई नीतियां बनाई जा रही हैं.