उत्तरकाशी टनल हादसे के बाद मजदूर रेस्क्यू के जरिए 17 दिन बाद बाहर निकले. इस रेस्क्यू ऑपरेशन के दौरान तमाम परेशानियां आईं लेकिन बचाव दल की मेहनत रंग लाई.
उत्तरकाशी के सिल्क्यारा टनल में फंसे हुए 41 मजदूरों में से 8 श्रमिक उत्तर प्रदेश के थे. ये श्रमिक अब उत्तर प्रदेश सकुशल लौट आए हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से आज इन सभी मजदूरों से मुलाकात की है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इनको अपने आवास पर बुलाकर इनसे पूरी घटना के बारे में जानकारी ली.
इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने सभी को मुख्यमंत्री आवास में भोजन कराया और सभी को गिफ्ट भी दिए.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को शॉल ओढ़ाकर स्वागत भी किया.
वहीं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों को सुरंग में फंसे होने के दौरान 17 दिन तक दिखाए गए अदमस्य साहस की सराहना की है.
सीएम योगी आदित्यनाथ ने मजदूरों के सफल रेस्क्यू के लिए केंद्र और उत्तराखण्ड सरकार के किए गए प्रयासों की भी सराहना की है.
दरअसल सुरंग में 12 नवंबर को फंसे 41 श्रमिकों को 17 दिनों के जटिल अभियान के बाद मंगलवार को बचाया गया. बचाये गये श्रमिकों को चिकित्सा निगरानी में रखा गया है.