Uttarkashi के सिल्क्यारा की सुरंग में जारी रेस्क्यू ऑपरेशन में कुछ देर के लिए रुकावट आ गई है. बताया जा रहा है कि मशीन ठीक करने के लिए एक्सपर्ट्स बुलाए गए हैं.
उत्तराखंड स्थित उत्तरकाशी के सिल्क्यारा सुरंग हादसे में एक बार फिर देरी हो रही है. सूत्र से मिली जानकारी के मुताबिक जिस पाइप को अंदर भेजा जा रहा था उसके आगे का हिस्सा लोहे की सरिया से टकराकर मुड़ गया था लिहाजा अब उस आगे के हिस्से को गैस कटर से काटकर अलग किया जा रहा है. बाद में उस हिस्से को छोटी-छोटी टुकड़ों में काट कर पाइप से वापस निकाला जाएगा. इसके चलते पाइप को अंदर भेजने की प्रक्रिया फिलहाल के लिए रुकी हुई है.
800 एमएम के पाइप को भीतर डालते वक्त सामने आए लोहे की रॉड आने की वजह से पाइप थोड़ा श्रिंक कर गया है. इसके चलते उसे आगे बढ़ाने में समस्या आ रही है. इसके लिए एक्सपर्ट की टीम बुलाई गई है, जो पाइप के शेप को दुरुस्त करके उसे दोबारा अंदर डालने का काम करेगी.
मशीन ठीक करने के लिए एक्सपर्ट्स बुलाए गए हैं.
दूसरी ओर चिकित्सा उपकरण सिल्कयारा सुरंग स्थल पर पहुंच गए हैं. उत्तरकाशी के डीएम अभिषेक रूहेला घटनास्थल पर पहुंचे, जहां 12 नवंबर को सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढह जाने के बाद फंसे हुए 41 श्रमिकों को बचाने के लिए बचाव अभियान जारी है.
इससे पहले रेस्क्यू ऑपरेशन टीम के सदस्य गिरीश सिंह रावत ने कहा, “रेस्क्यू ऑपरेशन लगभग आखिरी चरण में है.पाइपलाइन ड्रिलिंग में जो दिक्कत आई थी उसे दूर कर लिया गया है. मलबे में फंसे स्टील के टुकड़ों को काटकर निकाल लिया गया है.पाइपलाइन डालने की प्रक्रिया चल रही है.”
रेस्क्यू टीम के सदस्य हरपाल सिंह ने बताया था, “44 मीटर तक पाइप जा चुका है, 12 मीटर तक और जाना है.मलबे में कुछ स्टील के टुकड़े आ गए हैं और अब उनको काटा जा रहा है.लगभग एक घंटे में इन्हें काट लिया जाएगा.सुबह करीब 8 बजे तक ऑपरेशन पूरा हो जाएगा.”