मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून में पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि निर्माणाधीन सभी सुरंगों की समीक्षा कराई जाएगी.
उत्तरकाशी में सुरंग हादसे के बाद रेस्क्यू ऑपरेशन युद्ध स्तर पर चलाया जा रहा है. 40 मजदूरों को निकालने के लिए मलबे की ड्रिलिंग नई ऑगर मशीन से की जा रही है. गुरुवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में बन रही सभी सुरंगों की समीक्षा करने का ऐलान किया. देहरादून में मुख्यमंत्री धामी पत्रकारों के सवालों का जवाब दे रहे थे. उन्होंने बताया कि ‘राष्ट्रीय राजमार्ग एवं अवसंरचना विकास निगम लिमिटेड (एनएचआईडीसीएल) सुरंग की निगरानी कर रही थी. एनएचआईडीसीएल सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय के तहत आती है.’ उन्होंने कहा ‘हमें ऐसी सुरंगों की जरूरत है और उनमें से कई अभी निर्माणाधीन हैं. उत्तराखंड में बन रही सुरंगों की हम समीक्षा करेंगे.’
निर्माणाधीन सुरंगों की समीक्षा कराएगी धामी सरकार
मुख्यमंत्री से पूछा गया था कि रविवार को सिलक्यारा सुरंग का एक हिस्सा ढहने के बाद निर्माण में सामने आयी अनियमितताओं की क्या जांच कराई जाएगी. उन्होंने कहा, ‘हम अपने शहरों की धारण क्षमता का अध्ययन कर रहे हैं. इसके साथ ही हम राज्य में बन रही सुरंगों की भी समीक्षा करेंगे.’ करीब 12 हजार करोड़ रुपये की लागत वाली महत्वाकांक्षी चारधाम ‘ऑलवेदर’ सड़क परियोजना के तहत पर्वतीय प्रदेश में कई सुरंगें बननी हैं. साढ़े चार किलोमीटर लंबी सिलक्यारा सुरंग भी चारधाम परियोजना का हिस्सा है.
मलबे की ड्रिलिंग नई ऑगर मशीन से दोबारा हुई शुरू
सिलक्यारा में जारी राहत एवं बचाव अभियान पर मुख्यमंत्री धामी लगातार नजर बनाए हुए हैं. अधिकारियों और रेस्क्यू के काम में लगी एजेंसियों से पल पल की अपडेट भी मुख्यमंत्री ले रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों की उच्चस्तरीय बैठक बुलाई. अधिकारियों को राहत एवं बचाव में लगी सभी तकनीकी एजेंसियों का हर संभव सहयोग करने की हिदायत दी. बता दें कि गुरुवार को 25 टन वजनी नई ऑगर मशीन भारतीय वायु सेना के सी-130 हरक्यूलिस विमानों से मंगाई गई है. मलबे की ड्रिलिंग ऑगर मशीन से दोबारा की जा रही है.