crimeबीजनोर

पति ने इंस्टाग्राम पर रील बनाने से रोका, गुस्साई पत्नी ने उठाया खौफनाक कदम

 ये मामला बिजनौर के रामखेड़ा गांव का है. पुलिस ने बताया कि रिंकू सैनी नामक शख्स अपनी पत्नी को इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने से रोकता था. इसी को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ था.

 बिजनौर जिले में स्योहारा थाना क्षेत्र के एक गांव में इंस्टाग्राम पर रील पोस्ट करने को लेकर पति से विवाद होने के बाद एक विवाहिता ने कथित रूप से जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी. पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. स्योहारा के थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) धीरज सिंह सोलंकी ने बताया कि रामखेड़ा गांव में रिंकू सैनी की पत्नी नीलम (25) ने शुक्रवार को जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली.

सोलंकी ने बताया कि नीलम को रील बनाने एवं इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने का शौक था, जबकि उसका पति रिंकू उसे रील बनाने से मना करता था. उन्होंने कहा कि आज भी इसी बात पर पति और पत्नी में झगड़ा हुआ, जिसके बाद नीलम ने जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली. उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.

बलिया में भी विवाहिता ने दी जान

वहीं उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से भी एक शादीशुदा महिला के सुसाइड की खबर है. बलिया जिले में नगरा थाना क्षेत्र के एक गांव में एक युवक ने कथित रूप से अपनी पत्नी से अनबन के चलते खुदकुशी कर लीय पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. पुलिस के अनुसार नगरा थाना क्षेत्र के नरही गांव में बृहस्पतिवार की रात्रि राजेश राजभर (35) ने बगीचे में पेड़ पर फांसी लगा ली.

खेत में काम कर रहे लोगों ने बाद में राजेश को फांसी पर लटका मृत पाया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. नगरा थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अतुल कुमार मिश्र ने शुक्रवार को बताया कि पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

नौ साल पहले किया था प्रेम विवाह

उन्होंने बताया कि राजेश ने नौ साल पहले प्रेम विवाह किया था, लेकिन उसका अपनी पत्नी से अनबन चल रहा था, इसी को लेकर उसने फांसी लगाकर जान दे दी. पुलिस के अनुसार राजेश गुजरात के सूरत में नौकरी करता था और पांच दिन पहले ही गांव आया था. एसएचओ ने बताया कि मामले में विधिक कार्यवाही की जा रही है.

Related Articles

Back to top button