उत्तराखंड में दिवाली से पहले सभी वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द, विभाग ने बताई ये वजह
उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने शिकारियों से जंगलों को सुरक्षित रखने के लिए वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं. दिवाली पर जंगलों में अवैध शिकार बढ़ जाता है.
दिवाली के त्योहार को देखते हुए उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट अभी से सतर्क हो गया है. दिवाली के मौके पर उत्तराखंड में सभी वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी गई हैं. साथ ही उत्तराखंड के नेशनल पार्क में भी वन कर्मियों की छुट्टियों को रद्द किया गया है. दिवाली पर शिकारी अधिकांश सक्रिय हो जाते हैं इसलिए सतर्कता बढ़ाते हुए फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने कर्मचारियों की छुट्टी रद्द करने का फैसला लिया है.
उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने बताया कि दिवाली के मौके पर शिकारी ज्यादा सक्रिय हो जाते हैं इसलिए जंगलों की सुरक्षा को देखते हुए ये फैसला लिया गया है. उत्तराखंड के जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क में भी अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है. साथ ही कॉर्बेट नेशनल पार्क में जंगल के अंदरूनी इलाकों में वन कर्मियों को ज्यादा गस्त करने की सलाह दी गई है ताकि शिकारी और वन माफिया जंगलों को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचाएं.
भारी मात्रा में करते हैं उल्लू का शिकार
दिवाली के मौके पर अक्सर देखा गया है कि उल्लू या अन्य प्रजातियों का शिकार भारी मात्रा में किया जाता है इसलिए उत्तराखंड फॉरेस्ट डिपार्टमेंट ने फैसला लिया है कि दिवाली तक किसी भी कर्मचारी की छुट्टी नहीं स्वीकृत की जाएगी क्योंकि जंगलों की सुरक्षा भी अहम है.
सभी वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द
देखा गया है कि त्योहार के समय शिकारी और वन माफिया सक्रिय हो जाते हैं और जंगल को नुकसान पहुंचाते हैं. साथ ही जंगली जानवरों के शिकार के लिए भी जंगलों में घुस आते हैं. इसमें सबसे अधिक खतरा उल्लू को होता है. जादू टोने के लिए उल्लू की बलि देने के लिए शिकारी इनको पकड़ने जंगल में आते हैं. इनकी सुरक्षा को देखते हुए अगले आदेशों तक सभी वन कर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है.