इस बार छात्रसंघ चुनाव के इतिहास में पहली बार है जब एक साथ प्रदेश के सभी कॉलेज में एक ही दिन चुनाव हो रहे हैं और इस पर सबकी नजर है. इस बीच छात्र संघ चुनाव के रंग दिनोंदिन खास होते जा रहे हैं. दिलचस्प यह कि एनएसयूआई को कैंडिडेट न मिल पाना अंदरखाने सबकुछ ठीक नहीं होने के संकेत हैं.