crimeदेहरादून

देहरादून में गन पॉइंट पर ज्वेलरी शोरूम में करोड़ों रुपये की लूट, कर्मचारियों को बनाया बंधक

 बदमाशों की रणनीति देख कर साफ हो गया है कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बदमशों ने रैकी के बाद पूरा प्लान बनाने के बाद ही करोड़ों की लूट को अंजाम दिया है.

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून भी अब सुरक्षित नहीं रही है. देहरादून के सबसे पॉश इलाके राजपुर रोड पर रिलायंस ज्वैलरी शॉप में बदमाशों ने आज गुरुवार (9  नवंबर) सुबह धावा बोल दिया. सूत्रों की अगर मानें तो लगभग 10 से 15 करोड़ की ज्वेलरी लूटकर बदमाश अपने साथ ले गए हैं. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले में जांच कर रही है.

बता दें आज उत्तराखंड का राज्य स्थापना दिवस था और इस मौके पर देश की राष्ट्रपति देहरादून में थीं और देहरादून की पूरी पुलिस राज्य स्थापना दिवस के कार्यक्रम में लगी हुई थी. ऐसे में बदमाशों ने देहरादून में इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया है. ज्वेलरी शॉप में घुसे बदमाशों ने बंदूक की नोक पर सभी कर्मचारियों को बंधक बनाते हुए शोरूम में रखी तमाम ज्वेलरी पर हाथ साफ कर दिया.

राजधानी में बदमाशों के हौंसले कितने बुलंद है इस बात का अंदाजा दीपावली से ठीक पहले दिनदहाड़े हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों के द्वारा की गई करोड़ों की लूट से ही लगाया जा सकता है. जानकारी के मुताबिक राजपुर रोड स्थित रिलायंस ज्वेलर्स के शोरूम में सुबह तकरीबन पौने दस बजे जब ज्वेलरी शोरूम खुला ही था कि तीन हथियारबंद बदमाश भी शोरूम में दाखिल हो गए. इसके बाद वहां मौजूद महिला कर्मचारियों सहित तकरीबन 15 से 20 लोगों को बंधक बना लिया. जबकि एक अन्य के साथ बाहर रैकी करता नजर आया और फिर पूरे शोरूम में रखे सोने चांदी और हीरे के कीमती आभूषणों को अपने साथ लाये बैग में भरने लगे.

 20 कर्मचारियों पर भारी पड़ गए 3 बदमाश 

वहीं जब लॉकर को खोलने के लिए एक कर्मचारी के साथ मारपीट भी की गई लेकिन हैरानी की बात ये रही कि शोरूम में काम करने वाले 20 कर्मचारियों पर 3 बदमाश भारी पड़ गए. कोई भी बदमाशों का विरोध तक नहीं कर जबकि शोरूम की सुरक्षा के लिए वहाँ गार्ड भी तैनात था. वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस अधिकारियों सहित कई थानों की पहुंची पुलिस ने बदमाशों की तलाश में छानबीन शुरू कर दी है. पुलिस ने शोरूम में लगे CCTV से फोटेज अपने कब्जे में ले लिए है इसके अलावा लुटेरों की तलाश में आसपास लगे CCTV भी खंगाले जा रहे हैं और साथ ही कई टीमें बनाकर रवाना कर दी गई हैं.

राज्यस्थापना दिवस पर दिया लूट को अंजाम

एसएसपी अजय सिंह ने कहा कि जल्द ही बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जाएगा. हालांकि बदमाशों की रणनीति देख कर साफ हो गया है कि लूट की घटना को अंजाम देने के लिए बदमशों ने रैकी के बाद पूरा प्लान बनाने के बाद ही करोड़ों की लूट को अंजाम दिया है. बदमाशों ने राज्यस्थापना दिवस पर राष्ट्रपति की सुरक्षा में तैनात पुलिस फोर्स होने का भी पूरा फायदा उठाया. शायद उन्हें पता था कि जिले की पुलिस सुरक्षा में तैनात है. ऐसे में शहर और बाहरी रास्तों पर पुलिस सक्रिय नहीं होगी और वो मौके का फायदा उठा फरार हो गए. वहीं दिनदहाड़े हुई इस बड़ी वारदात के बाद शहर के तमाम व्यापारियों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है.

अपराधियों को जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा

फिलहाल इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है कि अपराधियों की घर पकड़ के लिए कई टीमों का गठन किया गया है और जल्दी अपराधियों को सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा. उत्तराखंड के देहरादून में ही वारदात को बहुत ही खतरनाक वारदात माना जा रहा है. उत्तराखंड की पुलिस चप्पे चप्पे पर लगे तमाम सीसीटीवी कैमरे को खंगाल रही. है सीसीटीवी की मदद से इन अपराधियों को जल्द से जल्द सलाखों के पीछे भेजा जाएगा.

Related Articles

Back to top button