जेपी नड्डा ने हरिद्वार में बुआ की अस्थियां की विसर्जित, कुल्लु में हुआ था निधन
जेपी नड्डा की बुआ गंगा देवी का सोमवार को कुल्लू के शास्त्री नगर में निधन हो गया था. उन्होंने 105 वर्ष की उम्र में आखिरी सांस ली थी.
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज हरिद्वार पहुंचे. जहां उन्होंने वीआईपी घाट पर अपनी बुआ की अस्थियां विसर्जित की. जेपी नड्डा कल यानी मंगलवार की रात देहरादून पहुंचे थे. जहां से उन्होंने हरिद्वार जाकर आज सुबह अपनी दिवंगत बुआ की अस्थियों को वीआईपी घाट पर गंगा में विसर्जित किया. इस दौरान उनके साथ भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश जगत प्रकाश नड्डा की बुआ गंगा देवी शर्मा की अस्थियां वीआईपी घाट से गंगा में प्रवाहित की गईं. इस दौरान नम आंखों के साथ जेपी नड्डा ने अपनी बुआ को अंतिम विदाई दी. बीजेपी के तमाम नेताओं ने आयोजित कार्यक्रम में जेपी नड्डा की बुआ को श्रद्धांजलि दी.
जेपी नड्डा के साथ कई बीजेपी नेता रहे मौजूद
जगत प्रकाश नड्डा मंगलवार की रात शांतिकुंज पहुंचे थे. रात में रुकने के बाद बुधवार सुबह अस्थियों का विसर्जन किया गया. इससे पहले शांतिकुंज में ही तर्पण किया गया. जेपी नड्डा के साथ चिन्मय पंड्या, पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक, जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, सांसद प्रतिनिधि ओम प्रकाश जमदग्नि आदि मौजूद रहे.
“बुआ से काफी प्रेरणा मिली”
जगत प्रकाश नड्डा ने इस मौके पर राजनीतिक बयानबाजी से परहेज किया और मीडिया से बात करते हुए केवल अपनी बुआ के बारे में बात की. उनका कहना था कि उनकी बुआ का जीवन हमेशा ही सामाजिक कार्यों में बीता. उनकी बुआ से उन्हें काफी प्रेरणा मिली है और दुख की घड़ी में वह भगवान से प्रार्थना करते हैं कि उन्हें ये दुख सहने की शक्ति प्रदान करें. जेपी नड्डा अपनी बुआ से बेहद प्रेम करते थे. आज उन्होंने गंगा में उनकी अस्थियां प्रवाहित करते हुए उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की.