Businesssuccess stories

कॉरपोरेट की नौकरी छोड़ शुरू किया ये काम, आज करोड़ों का है टर्नओवर, जानें इनसे बिजनेस करने के टिप्स

 आज हम आपको यूपी की एक ऐसी महिला की कहानी के बारे में बताएंगे, जिसने अपने खाने के शौक को बिजनेस में तब्दील कर दिया. आज के समय में उस महिला का दुनिया में खासा नाम है, जिन्होंने बेहद कम समय में ही अपनी कंपनी शुरुआत कर सालाना का टर्नओवर 60 करोड़ से ऊपर तक पहुंचा दिया.

हम बात कर रहे हैं द बर्गर कंपनी की फाउंडर नीलम सिंह की कहानी के बारे में, उन्होंने लोकल 18 की टीम से बात करते हुए बताया कि उन्होंने कैसे जीरो से करोड़ों तक का सफर तय किया. नीलम सिंह उत्तर प्रदेश के आगरा की रहने वाली हैं. उन्होंने हैदराबाद से मार्केटिंग में एमबीए किया है. इसके बाद उन्होंने कॉरपोरेट सेक्टर में 3 साल तक जॉब की.

सालाना 60 करोड़ टर्नओवर
उन्होंने बताया कि वह शुरू से बहुत फूडी हैं और उन्हें खाना- खिलाना दोनों बेहद पसंद है. इसलिए उन्होंने जॉब छोड़ बिजनेस करने के बारे में सोचा. इसके बाद उन्होंने 2018 में गुरुग्राम में 250 वर्ग फुट की जगह से 20 लाख रुपये के साथ द बर्गर कंपनी (टीबीसी) का पहला आउटलेट शुरू किया. आज के समय में पूरे भारत में 50 से ऊपर आउटलेट मौजूद हैं. उन्होंने बताया कि सालाना टर्नओवर आज के समय में 60 करोड़ से ऊपर है. जब नीलम से पूछा गया कि महिलाओं को बिजनेस की दुनिया में आगे बढ़ाने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए तो उन्होंने बताया कि किसी भी काम को करने के लिए अपने अपने आप पर विश्वास होना चाहिए. क्योंकि, आपको वह काम घर वालों और समाज दोनों से लड़कर करना पड़ता है.

बर्गर कंपनी को मिल चुके अवार्ड
नीलम ने बताया कि आज भी सभी जगह बर्गर बनाने में उन्हीं की रेसिपी फॉलो की जाती है. इस वजह से आज भी उनका स्वाद बरकरार है और लोगों का प्यार मिल रहा है. इनको बेस्ट बर्गर के लिए हेमा मालिनी और मलाइका अरोड़ा जैसे बॉलीवुड स्टार से अवार्ड भी मिल चुका है.

Related Articles

Back to top button