उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में फंसे मजदूरों के लिए रामनगर में मुस्लिम समाज ने मस्जिद में जाकर दुआ की है. लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन के जल्द से जल्द सफल होने की दुआ की है.
उत्तराखंड के उत्तरकाशी की सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों को बीते 15 दिनों से बाहर निकाले जाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. पिछले 15 दिनों से टनल में फंसे मजदूरों की निकालने की उम्मीद धीरे-धीरे खत्म होती दिखाई दे रही है, ऐसे में अब दुआओं का दौर शुरू हो चुका है. जहां एक और कई लोग उत्तरकाशी में बाबा बौख नाग से इन मजदूरों को सकुशल वापस आने की प्रार्थना कर रहे हैं तो वहीं अब उत्तराखंड के विभिन्न इलाकों में इन मजदूरों के लिए दुआओं का दौर शुरू हो चुका है.
इसी क्रम में आज उत्तराखंड के रामनगर में मुस्लिम समाज के कुछ लोगों ने भी सिल्क्यारा सुरंग में फंसे 41 मजदूरों के सकुशल वापसी के लिए मस्जिद में नमाज के बाद दुआ की है. उन्होंने सुरंग में फंसे मजदूरों के जल्द से जल्द बाहर आने को लेकर और सकुशल वापसी की दूआ की है. उनका कहना है कि उत्तराखंड सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों में उसे सफलता प्राप्त हो.
मुस्लिम समाज के लोगों ने मांगी दुआ
पिछले 15 दिनों से टनल में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए सरकार लगातार प्रयास कर रही है लेकिन अभी तक कोई भी बड़ी सफलता सरकार के हाथ नहीं लग पाई है. ऐसे में अब भगवान का सहारा लिया जा रहा है. जगह-जगह इन मजदूरों के लिए प्रार्थनाएं हो रही हैं. इसी क्रम में उत्तराखंड के रामनगर में भी मुस्लिम समाज के लोगों ने एकत्र होकर नमाज़ के बाद रामनगर के खताड़ी मोहल्ले में बड़ी मस्जिद में इन 41 मजदूरों के लिए खुदा से दुआ की है.
मस्जिद में जमा होकर रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता के लिए की दुआ
मुस्लिम समाज के लोगों ने सुरंग में फंसे मजदूरों के जल्द से जल्द सकुशल बाहर निकलने के साथी उत्तराखंड सरकार के लिए भी दुआ की है. मुस्लिम समाज के लोगों का कहना है कि ‘उत्तराखंड सरकार के द्वारा चलाए जा रहे रेस्क्यू ऑपरेशन में उसे सफलता प्राप्त हो. इसके लिए मस्जिद में जमा हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने प्रार्थना करते हुए कहा कि पिछले 15 दिनों से एक अंधी गुफ़ा में फंसे मजदूर लगातार परेशानी के दौर से गुजर रहे हैं और उन्हें बाहर निकालने के लिए उत्तराखंड सरकार भी लगातार प्रयास कर रही है लेकिन कोई बड़ी सफलता प्राप्त नहीं हो पा रही है, ऐसे में दुआओं का सहारा लेना पड़ा है. दुआ की गई की मजदूरों को सकुशल बाहर निकाला जाए और ये सभी मजदूर अपने परिजनों से दुबारा मिल सके.’
लगातार अपडेट ले रहे सीएम धामी
वहीं मुस्लिम समाज के लोगों ने उत्तराखंड सरकार के लिए भी दुआ की है. उनका कहना है कि अल्लाह से दुआ मांगी गई है कि उत्तराखंड सरकार जो रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है, उसमें उसे कामयाबी मिले और उत्तराखंड का नाम देश और दुनिया में रोशन हो. फिलहाल मजदूरों को बाहर निकालने के लिए उत्तराखंड सरकार लगातार प्रयास कर रही है. सीएम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी लगातार उत्तरकाशी में बने हुए हैं और इन मजदूरों से संपर्क बनाए हुए हैं.