मीरानगर में 129 आपदा प्रभावितों को मंत्री अग्रवाल ने बांटे राहत राशि के चेक
ऋषिकेश 07 नवंबर 2023 । क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री डॉ प्रेमचंद अग्रवाल ने बीते माह अगस्त में आई आपदा से मीरा नगर वार्ड संख्या 30 में 129 प्रभावित परिवारों को करीब 03 लाख 22 हजार रुपए की राहत राशि के चेक वितरित किये। उन्होंने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र में सात हजार प्रभावितों को चेक दिए जा रहे हैं। बताया कि आपदा में क्षति के अनुसार उन्हें मुआवजा दिया जा रहा है। कहा कि आपदा में अपनी जान गंवा चुके मृतकों के परिजनों को भी राहत राशि दी गई है।
मीरा नगर में आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ अग्रवाल ने कहा कि अगस्त माह में अत्यधिक भारी वर्षा के कारण ऋषिकेश विधानसभा में काफी नुकसान निरीक्षण के दौरान देखने को मिला।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि उनके द्वारा मौके पर ग्रामीण व शहरी क्षेत्र में हुए नुकसान का जायजा भी लिया गया था बताया कि मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों को नुकसान का आकलन कर मुआवजा राशि देने के निर्देश भी दिए थे।
डॉ अग्रवाल ने कहा कि आपदा की घड़ी में सरकार जनता के साथ खड़ी है। कहा कि चंद्रेश्वर नगर सहित अन्य क्षेत्रों के लोगों की प्रसंशा करते हुए कहा कि आपदा की घड़ी में सभी ने धैर्य रखते हुए एक दूसरे की मदद की। डॉ अग्रवाल ने मौके पर वार्ड संख्या 30 में 129 आपदा से प्रभावित परिवारों को करीब 03 लाख 22 हजार रुपए के आपदा राहत के चेक वितरित किए।
इस मौके पर तहसीलदार चमन, पार्षद सुंदरी कंडवाल, पूर्व मण्डल अध्यक्ष अरविंद चौधरी, संगीता कुकरेती, विनीता बिष्ट, वेद प्रकाश कपरवान, रमेश चंद शर्मा, माया घले आदि उपस्थित रहे।