आज का राशिफल

वृश्चिक, मकर, कुंभ राशि वाले कुछ योजनाएं हना सकते हैं सभी राशियों का जानें आज का राशिफल

राशिफल की दृष्टि से 04 नवंबर 2023, शनिवार का दिन कैसा रहेगा, जानें सभी 12 राशियों का दैनिक राशिफल

ज्योतिष के अनुसार 04 नवंबर 2023, शनिवार का दिन काफी महत्वपूर्ण है. आज मीन राशि वाले अपने बिजनेस संबंधी कामों के लिए किसी से धन उधार लेने का सोचा है, तो आप उसे बिल्कुल न ले, नहीं तो इससे आपको समस्या होगी. राशि वालों के लिए शनिवार का दिन क्या लेकर आ रहा है? आइए जानते हैं आज का राशिफल –

मेष राशि –
मेष राशि के जातकों के लिए आज दिन सकारात्मक परिणाम लेकर आएगा.  आपको दूसरों की मदद के लिए आगे आना होगा. कार्य क्षेत्र में यदि आपने कोई बदलाव किया, तो इससे आपको कोई नुकसान हो सकता है. संतान पक्ष की ओर से आपको  कोई शुभ सूचना  सुनने को मिल सकती है. आप अपनी समस्या को सुलझाने  के लिए आज काफी मेहनत करेंगे.  सरकारी नौकरी में कार्यरत लोगों को उनके कामों के लिए सम्मानित किया जा सकता है.

वृषभ राशि –
वृषभ राशि के जातकों के लिए आज दिन अपने आय व व्यय में संतुलन बनाए रखने के लिए रहेगा. व्यापार में आप किसी को साझेदारी बना बनाएं. परिवार में  किसी मेहमान का आगमन हो सकता है. भविष्य में आपको कुछ आर्थिक संकटों का सामना करना पड़ सकता है. आपका कोई पुराना वाद विवाद चल सकता है. परिवार में  किसी शुभ व मांगलिक कार्यक्रम का आयोजन हो सकता है. आप रोजगार की दिशा में कोई और प्रयास कर सकते हैं.

मिथुन राशि –
मिथुन राशि के जातकों के लिए आज दिन उत्तम संपत्ति के संकेत दे रहा है. कार्यक्षेत्र में आपको एक के बाद एक काम सोपा जा सकता है, जिससे आप थोड़ा परेशान रहेंगे और आपका कोई संपत्ति संबंधित विवाद यदि लंबे समय से आपको परेशान कर रहा था, तो वह भी  दूर होगा और आपको परिवार में किसी सदस्य से अपने मन की बात को कहने का मौका मिलेगा. आप  अपने कामों में अधिक व्यस्त रहने के कारण परिवार के सदस्यों के लिए समय नहीं निकाल पाएंगे.

कर्क राशि –
कर्क राशि के जातकों के लिए आज दिन सामान्य रहने वाला है.  आप व्यापार के सिलसिले में लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं. विदेश जाकर जो विद्यार्थी पढ़ाई करना चाहते हैं, वह  किसी संस्था से जुड़कर बाहर जा सकते हैं. आपको  यदि कोई सूचना सुनने को मिले, तो आप उसे तुरंत आगे ना बढ़ाएं. आपका कोई लंबे समय से रुका हुआ काम पूरा होगा. कार्य क्षेत्र में आपको अपने अधिकारियों की पूरी कृपा मिलेगी, इसलिए आप अपने कामों में बिल्कुल ढील ना दे.

सिंह राशि –
सिंह राशि के जातकों के लिए आज दिन कुछ समस्याएं लेकर आने वाला है.  आपके पिताजी को कोई आंखों से संबंधित समस्या होने के कारण आप भाग दौड़ में लगे रहेंगे, तो वह  दूर होगी. सामाजिक क्षेत्रो में कार्यरत लोगों के जन समर्थन में इजाफा होगा, जो लोग अपने मकान आदि को बनवाने व साज सज्जा आदि की के लिए सोच रहे थे, तो वह  उसे करवाने के लिए अच्छा खासा धन खर्च करेंगे. आपके कार्यक्षेत्र में आपको कोई खुशखबरी सुनने को मिल सकती है.

कन्या राशि –
कन्या राशि के जातकों के लिए आज दिन निवेश संबंधी मामलों में अच्छा रहने वाला है. प्रॉपर्टी डीलिंग का काम कर रहे लोगों को  कोई अच्छा मौका हाथ लगेगा. विद्यार्थी परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करेंगे, जिसमें उन्हें जीत भी अवश्य मिलेगी. आपको अपने आसपास रह रहे लोगों से सावधानी बरतनी होगी, क्योंकि उनमें कुछ मित्र के रूप में शत्रु भी हो सकते हैं. आपको किसी काम को लेकर अपने पिताजी से सलाह मश्वरि अवश्य करना होगा.

तुला राशि –
तुला राशि के जातक के जातको को  अपनी सेहत को लेकर समस्या हो सकती है. परिवार में चल रही कलह  आपका सिर दर्द बनेगी.  बिजनेस में समस्या होने के कारण आप किसी  को साझेदार बना सकते हैं. नौकरी में कार्यरत लोगों को जातकों को  अपने बॉस से समस्या  हो सकती है, जिसके कारण आपके प्रमोशन में भी बाधा आएगी. छोटे बच्चों के साथ  आप कुछ समय मौज मस्ती करने में व्यतीत करेंगे.

वृश्चिक राशि –
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए आज दिन लाभदायक रहने वाला है.  आप अपने दोस्तों के साथ किसी निवेश संबंधी योजना को बनाएंगे. आप अपने धन को बढ़ाने के लिए जो भी प्रयास करेंगे, उसमें आपको सफलता अवश्य मिलेगी. माता जी की सेहत में समस्या आने के कारण आप भाग दौड़ में लगे रहेंगे, लेकिन आपको अपने भाई व बहनों से किसी काम को लेकर सलाह मश्वरा  करना पड़ सकता है. आप  बिजनेस में किसी नई योजना को लेकर बातचीत करें.

धनु राशि –
धनु राशि के जातकों के लिए आज दिन खर्चा भरा रहने वाला है.  आप अपने खर्चो को लेकर कोई नीति बनाएंगे. आपको किसी जरूरतमंद व्यक्ति की मदद करने का मौका मिले, तो अवश्य करें. ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति से  आपका बेवजह लड़ाई झगड़ा हो सकता है. आपको अपने विरोधियों की बातों में आने से बचना होगा. संतान की तरक्की के मार्ग में यदि कुछ बधाएं आ रही थी, तो आप उन्हे  दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे.

मकर राशि –
मकर राशि के जातकों के लिए दिन शीध्रगामी वाहनों के प्रयोग से सावधानी बरतने के लिए रहेगा. व्यवसाय में योजनाओं के अच्छा रहने से आपको खुशी होगी. रोजगार की तलाश कर रहे लोगों को  कोई अच्छा अवसर हाथ लग सकता है. यदि आपने धन का निवेश किया था, तो वह आपके लिए अच्छा रहेगा. आपका कोई पुराना मित्र  आपसे अपने गिले शिकवे दूर करने आ सकता है.  आप परिवार के किसी सदस्य की बात को लेकर नाराज हो सकते हैं.

कुंभ राशि –
कुंभ राशि के जातकों के लिए आज दिन आनंदमय  रहने वाला है. आप परिवार के सदस्यों के साथ किसी पिकनिक आदि पर जाने की योजना बना सकते हैं. आप अपनी संपत्ति के लिए खरीद फरोख्त की योजना बना रहे थे, तो आपको उसमें उसके जरूरी कामो  पूरा ध्यान देना होगा, नहीं तो समस्या हो सकती है. भविष्य के लिए आप कुछ बचत की योजनाओ के लिए सोच विचार कर सकते हैं.

मीन राशि –
मीन राशि के जातकों को अपने कार्यों में अच्छी सफलता मिलेगी, जिससे वह प्रसन्न रहेंगे और वह किसी ऐसे काम में हाथ डाल सकते हैं, जो उनके लिए अच्छा नहीं होगा. आपको  ससुराल पक्ष से मान सम्मान मिलता दिख रहा है. यदि अपने बिजनेस संबंधी कामों के लिए किसी से धन उधार लेने का सोचा है, तो आप उसे बिल्कुल न ले, नहीं तो इससे आपको समस्या होगी और आपको उसे उतार पाना मुश्किल होगा. जीवनसाथी की सलाह पारिवारिक बिजनेस के लिए कारगर सिद्ध होगी. आपका कोई परिजन आपसे किसी बात को लेकर नाराज हो सकता है.

Back to top button