शेयर बाजार में कुछ ऐसे स्टॉक्स हैं, जो लगातार निवेशकों की जेबें भर रहे हैं. लगातार रिटर्न देने वाले इन स्टॉक्स की जानकारी हर इनवेस्टर को होनी ही चाहिए. हम आपको आज ऐसे दस शेयरों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने पिछले पांच साल में कभी भी नेगेटिव रिटर्न नहीं दिया है.
जो स्टॉक पांच साल में लगातार शानदार रिटर्न दे रहे हैं, उनमें टाटा ग्रुप का एक शेयर भी शामिल हैं. इसके अलावा इस लिस्ट में अलग-अलग सेक्टर्स के स्टॉक्स शामिल हैं. इन 10 स्टॉक्स ने हर साल 20 फीसदी से ज्यादा ही मुनाफा पांच वर्षों में दिया है.
टाटा ग्रुप का शेयर ट्रेंट ने भी पिछले पांच साल में किसी भी वर्ष निवेशकों को नेगेटिव रिटर्न नहीं दिया है. कंपनी ने हाल ही में एक लाख करोड़ रुपये का बाजार पूंजीकरण हासिल किया है. पांच साल में इस शेयर ने निवेशकों को अब तक 739 फीसदी रिटर्न दिया है. साल 2023 में अब तक यह शेयर 126 फीसदी रिटर्न दे चुका है.
चोलामंडलम इनवेस्टमेंट एंड फाइनेंस कंपनी भी पिछले पांच वर्षों से बढिया रिटर्न निवेशकों को दे रही है. पिछले पांच वर्षों में यह शेयर निवेशकों को करीब 400 फीसदी रिटर्न दे चुका है. साल 2023 में अब तक चोलामंडलम इनवेस्टमेंट का शेयर 70 फीसदी मुनाफा निवेशकों का दे चुका है.
वेल्डिंग कंपनी इसाब इंडिया का शेयर भी लगातार पांच साल से हर साल डबल डिजिट रिटर्न दे रहा है. साल 2023 में अब तक यह शेयर 39 फीसदी रिटर्न दे चुका है. इसी तरह रेलीगेयर इंटरप्राजिज का शेयर भी पिछले पांच सालों में हर साल पॉजिटिव रिटर्न ही दे रहा है. साल 2023 में यह शेयर अब तक 22 फीसदी चढ़ चुका है.
ज्योति शेयर एंड अडहेसिव का शेयर भी पांच वर्षों से लगातार से पॉजिटिव रिटर्न दे रहा है. साल 2023 में अब तक यह शेयर 18 फीसदी रिटर्न दे चुका है. पांच साल में इसका रिटर्न 6298 फीसदी रहा है.
स्मॉलकैप शेयर परवेग लिमिटेड का शेयर ने साल 2023 में मल्टीबैगर रिटर्न निवेशकों को दिया है. कंपनी लग्जरी रिजॉर्ट्स का संचालन करती है. पांच साल में यह शेयर भी हर साल निवेशकों को मुनाफा ही दे रहा है. Hardwyn India का शेयर भी पांच साल से लगातार निवेशकों को मुनाफा करा रहा है. साल 2023 में यह स्टॉक अब तक 21 फीसदी रिटर्न दिया है.