उत्तराखंडदेहरादून

कॉर्बेट नेशनल पार्क में बसती तितलियों की दुनिया, देखने के लिए दूर-दराज पहुंच रहे टूरिस्ट

देहरादून का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है. यहां बाघों के अलावा विभिन्न प्रजातियों की तितलियां भी पाई जाती हैं. कुछ विशेषज्ञों ने इस पर शोध भी किया है.

देहरादून का जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क  अपनी जैव विविधता के लिए जाना जाता है. यहां पर टाइगर के अलावा और भी अन्य प्राणी हैं. जिन्हें देखने हजारों की संख्या में पर्यटक आते हैं. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क तितलियों की 150 से 200 के करीब प्रजातियां यहां पाई जाती है. तितलियों को देखने के लिए बड़ी तदाद में पर्यटक यहां पर पहुंचते हैं. कॉर्बेट नेशनल पार्क को तितलियों को संसार भी कहा जाता है. यहां ऐसे भी विशेषज्ञ हैं, जिन्होंने इन पर शोध भी की है.

बाघों के लिए प्रसिद्ध है पार्क 
तितली विशेषज्ञों ने करीब 8 साल तितलियों पर शोध के बाद जाना की यहां 150 से 200 के आस पास इन तितलियों की प्रजातियां पाई जाती है. कॉर्बेट नेशनल पार्क बाघों के लिए विश्व प्रसिद्ध है.साथ ही जैव विविधता के लिए भी कॉर्बेट नेशनल पार्क देश-विदेश में जाना जाता है. इसी कॉर्बेट पार्क में खूबसूरत तितलियां भी पाई जाती हैं.

कई सालों से विशेषज्ञ कर थे शोध 
कॉर्बेट नेशनल पार्क में पिछले कई सालों से तीन विशेषज्ञ ने तितलियों को लेकर शोध किया. जिनमें राजेश चौधरी, विनेश कुमार एवं संजय छिमवाल हैं. सालों के शोध के बाद मालूम हुआ कि कॉर्बेट पार्क में तितलियों का एक अलग ही संसार बस्ता है जो अभी तक दुनिया की नजरो से ओझल था.

बना है बटरफ्लाई पार्क
इस विषय में तितली विशेषज्ञ संजय छिमवाल का कहना है कि कॉर्बेट में कई तरह की भ्रांतियां थी. कोई कहता था कि 200 प्रकार की प्रजातियों की तितलियां कॉर्बेट में पाई जाती हैं,  इन तितलियों को देखने देश और विदेश के पर्यटक उत्तराखंड पहुंचते हैं. जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क पर्यटकों की पहली पसंद है. जहां पर बटरफ्लाई पार्क भी बनाया गया है. यहां पर आने वाले पर्यटक इस पार्क में आकर इन खूबसूरत तितलियों को देख सकते हैं.

Related Articles

Back to top button