उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पांचवीं बार बदला कैलेंडर, जानें PCS का कब निकलेगा रिजल्ट
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव जीएस रावत का कहना है कि समूह-ग की भर्तियों को समय से पूरा करना है. सूत्रों के मुताबिक, पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जल्द आ सकता है.
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने भर्ती का कैलेंडर एक बार फिर से बदला है. बदलाव से संबंधित आयोग की वेबसाइट पर जानकारी उपलब्ध करा दी गई है. समूह -ग की परीक्षाओं के बदलाव में आयोग ने पांचवीं बार कैलेंडर जारी किया है. कैलेंडर में पीसीएस, लोवर पीसीएस, एफआरओ, एपीएस की भर्तियों का पता नहीं है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने जनवरी में 32 भर्तियों का कैलेंडर जारी किया था. जारी कैलेंडर में पीसीएस, लोवर पीसीएस, वन क्षेत्राधिकारी, अपर निजी सचिव भर्तियों की संभावित तिथियां बताई गई थीं. लेकिन अब उत्तराखंड लोक सेवा आयोग पर समूह-ग की भर्तियों का दबाव जबरदस्त नजर आ रहा है. आयोग को एग्जाम कैलेंडर पांचवीं बार जारी करना पड़ा है.
समूह-ग की भर्तियों का दबाव जबरदस्त
दबाव के बीच आयोग की पूर्व की भर्तियों का कुछ पता नहीं चल पा रहा है. 1 मई को जारी दूसरे कैलेंडर में भी भर्तियां शामिल थीं. 24 अगस्त को आयोग ने एक अन्य कैलेंडर जारी किया. आयोग की तरफ से बताया कि इन भर्तियों से संबंधित प्रस्ताव के कुछ बिंदुओं पर जानकारी मांगी गई है. उसके बाद विज्ञापन जारी किए जाएंगे. 26 सितंबर और अब 29 नवंबर को जारी विज्ञापनों में भी इन भर्तियों के नाम शामिल नहीं हैं. इन सभी भर्तियों की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सचिव जीएस रावत का कहना है कि समूह-ग की भर्तियों की जिम्मेदारी भी उनके पास है. इसलिए उसे समय से पूरा करना है. उन्होंने कहा कि बाकी जिन भर्तियों का प्रस्ताव आ चुके हैं, उन पर काम चल रहा है. पीसीएस समेत अन्य भर्तियों का अभी तक कोई अधियाचन या तो मिला नहीं है या फिर उनमें कुछ जानकारियां मांगी गई है. किस कैलेंडर में कितनी भर्तियां शामिल हैं.
जानिए कैलेंडर जारी होने की तिथियां
27 जनवरी- 32
01 मई- 34
24 अगस्त- 21
26 सितंबर- 08
29 नवंबर- 17
सूत्रों का कहना है कि की अगर मन तो पीसीएस मुख्य परीक्षा का परिणाम जल्द आ सकता है. आयोग ने इस साल फरवरी-मार्च में पीसीएस 2021 की मुख्य परीक्षा कराई थी. आयोग के सचिव जीएस रावत ने बताया कि इस साल ही इसका परिणाम जारी किया जाएगा. मूल्यांकन का काम अंतिम चरण में है. लेकिन लगातार बदले जा रहे कैलेंडर से परीक्षार्थी परेशान हैं.