BlogSidhu Moosewala

बेटे को पाकर भी क्यों परेशान हैं सिद्धू मूसेवाला के पिता? बलकौर सिंह ने क्यों कहा- प्लीज, इलाज हो जाने दीजिए

लोकप्रिय दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के माता-पिता के घर एक नन्हे मेहमान का आगमन हो चुका है. सिद्धू मूसेवाला के नाम से मशहूर शुभदीप सिंह सिद्धू की मां चरण कौर ने रविवार को एक बच्चे को जन्म दिया है. सिद्धू मूसेवाला की हत्या के बाद पहली बार बलकौर सिंह के घर में खुशियां गूंजी हैं. मगर बच्चे के जन्म के बाद भी सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह परेशान दिख रहे हैं और उन्होंने अपनी परेशानी की वजह पंजाब सरकार को बताया है.

दरअसल, नवजात शिशु को लेकर सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने पंजाब सरकार पर परेशान करने का आरोप लगाया है और कहा कि पंजाब सरकार बच्चे की वैधता पर परिवार से पूछताछ कर रही है. बलकौर सिंह ने मंगलवार को जारी एक वीडियो संदेश में कहा, ‘वाहेगुरु के आशीर्वाद के कारण हमें अपना शुभदीप वापस मिल गया. लेकिन सरकार सुबह से मुझे परेशान कर रही है, मुझसे बच्चे के दस्तावेज पेश करने के लिए कह रही है. वे इसे साबित करने के लिए मुझसे सवाल कर रहे हैं कि यह बच्चा वैध है.’ बता दें कि पंजाब के मानसा जिले में करीब दो साल पहले सिद्धू मूसेवाला की गोली मार कर हत्या कर दी गयी थी.

बलकौर सिंह ने अपने वीडियो संदेश में आगे कहा, ‘मैं सरकार, खासकर मुख्यमंत्री भगवंत मान से अनुरोध करना चाहता हूं कि मेरी पत्नी का इलाज हो जाने दीजिए. मैं यहीं का हूं और आप मुझे (पूछताछ के लिए) जहां भी बुलाएंगे, मैं आऊंगा…मैं सभी कानूनी दस्तावेज मुहैया कराऊंगा.’ उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने सभी कानूनी प्रक्रियाओं का पालन किया है और सभी दस्तावेज पेश करेंगे.

दरअसल, सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह ने 17 मार्च को अपने फेसबुक और एक्स पेज पर बेटे के जन्म की घोषणा की थी और कहा था कि उनकी पत्नी चरण कौर ने मूसेवाला के छोटे भाई को जन्म दिया है. बलकौर सिंह ने पंजाबी भाषा में अपने पोस्ट में कहा, ‘शुभदीप को चाहने वाले लाखों-करोड़ों लोगों के आशीर्वाद से ईश्वर ने हमें शुभ का छोटा भाई दिया है. जच्चा-बच्चा पूरी तरह से स्वस्थ हैं और मैं सभी शुभचिंतकों के असीम प्रेम के लिए उनका आभारी हूं.’

बलकौर ने अपनी पोस्ट में नवजात को गोद में लिए हुए अपनी एक तस्वीर भी साझा की. सूत्रों के मुताबिक बलकौर सिंह (60) और उनकी पत्नी चरण कौर (58) ने बच्चे के जन्म के लिए आईवीएफ तकनीक की मदद ली थी. पिछले कुछ दिन पहले, ऐसी खबरें थीं कि मूसेवाला के माता-पिता के घर एक बच्चे का जन्म होने वाला है, लेकिन कुछ दिन पहले बलकौर ने प्रशंसकों से अफवाहों पर विश्वास न करने के लिए कहा था. सिद्धू मूसेवाला की 29 मई, 2022 को पंजाब के मानसा जिले में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. गायक-रैपर मूसेवाला ने 2022 में पंजाब विधानसभा चुनाव में मानसा से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव भी लड़ा था.

Related Articles

Back to top button