तपोभूमि साईं में विराट संत सम्मेलन का किया स्वागत।
दून विधानसभा चुनाव क्षेत्र केअंतर्गत पहाड़ीक्षेत साईं जिसे तपोभूमि के नाम से जाना जाता है इस तप भूमि में सिद्ध पीठ साईं ईश्वर महादेव मंदिर में आज नईमीशरण तीर्थ स्थान से लगभग 250 संतो ने भगवान शिव की पूजा अर्चना की और इस तपोभूमि में अपने चरण रखें गांव घाट में हो रही श्रीमद् भागवत कथा में विराटसंत सम्मेलन का आयोजन भी है यहांविराट संत सम्मेलन 2 अप्रैल से 9 अप्रैल तक होगा इस सम्मेलन में आए संत महात्माओं को सुबह 5:30 बजे साई में पहुंचने शिव मंदिरप्रबंधक कमेटी न स्वागत किया और फूल बरसाए उसके बाद पूरसाई क्षेत्र के लोगोंने संतो के दर्शन किए और आशीर्वाद लिया उसे उपरांत शिव मंदिर प्रबंधक कमेटी ने संतो के चरण धुलाई तिलक लगाया और उन्हें दक्षिण दी और उन्हें जलपान करवाया उसके बाद गांव घाट दिग्गलमें हो रहा संत सम्मेलन में बड़े आदर केसाथ सभी संतोको भेजो इस संत मिलन के समय बद्दीसे आईएस मोटर के मालिक रूपेंद्र शर्मा भूपेंद्र चौधरी सैंडोली से पूर्व विधायक विनोद चंदेल सूबेदारमेजर कमेटी के प्रधानराम लोक ठाकुर श्री हुकुमचंद ठाकुर रामेश्वरदास ठाकुर रामेश्वर दास शर्मा अशोक कुमार मोहनलाल रामप्रताप शर्मा मेहर चंद विनोद कुमार शर्मा कृष्णास्वरप देशराज फौजी रंजीत ठाकुर दिलाराम और शिव दल के सभी सदस्य उनके साथ शिव शक्ति कीर्तन मंडली की सब महिलाओंने राम का गुणगान खाताहुए संतो को मंदिर तकछोटा और उसके बाद मंदिर से कीर्तन करके उनका घर उनको गाड़ियों में रवाना किया इस संत सम्मेलन की बधाई देतेहुए शिव मंदिरप्रबंधक कमेटी के महासचिव जितेंद्र शर्मा ने पूरे क्षेत्रके लोगों को और इस आयोजन में मेहनत करने वाले सभी सेवा करने वालों को बधाई दी और धन्यवादकिया और कहां और हमारा आप बहुत धनी है जो हम लोग एक साथ इतने संतों के दर्शन कर रहे हैं और उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है अंत में उन्होंने अंतमें उन्होंने सभी लोगों के सामने कहा कि अगर इस क्षेत्र के लोग चाहेंगे तोआने वाले साईं ईश्वर महादेव मंदिर में भी संत सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा