उत्तर प्रदेश

यूपी बोर्ड आज 2 बजे जारी करेगा 10वीं-12वीं के नतीजे, इन वेबसाइट्स पर कर सकेंगे आसानी से चेक

 यूपी बोर्ड की तरफ से आज 10वीं और 12वीं क्लास के नतीजे जारी कर दिए जाएंगे. जिन्हें छात्र-छात्राएं जरूरी क्रेडेंशियल की मदद से चेक कर सकेंगे.

यूपी बोर्ड आज 10वीं क्लास और 12वीं क्लास की परीक्षा (UP Boaard 10th, 12th Result) के परिणाम जारी कर देगा. लाखों छात्र- छात्राओं को इन नतीजे का बेसब्री से इंतजार था. जो कि अब समाप्त हो रहा है. बोर्ड की ओर से नतीजे आधिकारिक साइट पर जारी किए जाएंगे. विद्यार्थी अपने रिजल्ट को एबीपी लाइव पर भी देख सकते हैं.

बोर्ड परीक्षा (UP Board) में बैठे लाखों छात्राओं को नतीजा का इंतजार काफी समय से था, इस साल परीक्षा में करीब 55 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे. जिनमें से करीब 29 लाख विद्यार्थियों ने दसवीं क्लास की परीक्षा दी थी. जबकि करीबन 25 लाख स्टूडेंट्स इंटरमीडिएट की परीक्षा में शामिल हुए थे. यूपी बोर्ड की ओर से इस वर्ष परीक्षा का आयोजन 22 फरवरी से लेकर 9 मार्च तक कराया गया था. यह परीक्षा प्रदेश भर में बने हजारों एग्जाम सेंटर पर आयोजित हुई थी.

टूटे पिछले 5 साल के रिकॉर्ड

बोर्ड की तरफ से कॉपी चेकिंग का कार्य 16 मार्च से लेकर 30 मार्च के बीच संपन्न कराया गया था. इसके बाद रिजल्ट तैयार कराया गया. बीते 5 सालों की बात की जाए तो बोर्ड इस वर्ष अपने पिछले रिकॉर्ड तोड़ते हुए काफी पहले रिजल्ट जारी कर रहा है. बीते साल बोर्ड ने 25 अप्रैल को 10वीं क्लास और 12वीं क्लास के परिणाम घोषित किए थे. इस बार कयास लगाए जा रहे थे बोर्ड नतीजे अप्रैल माह के अंत तक जारी कर देगा.

Related Articles

Back to top button