हरिद्वार में क्राइम कंट्रोल के मकसद से कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक ने बड़ी बैठक बुलाई. बैठक में उन्होंने पुलिस अधिकारियों को ड्रग्स फ्री उत्तराखंड बनाने का संदेश दिया.
उत्तराखंड के नवनियुक्त डीजीपी अभिनव कुमार ने अब पूरी तरह से पुलिस महकमे का कार्यभार संभाल लिया है. कार्यभार संभालने के साथ डीजीपी एक्शन मोड में आ गए हैं. आज (4 दिसंबर) मेला नियंत्रण भवन पहुंचकर हरिद्वार जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. क्राइम कंट्रोल के मकसद से बुलाई गई बैठक में कई बिंदुओँ पर मंथन हुआ. जिले के कप्तान ने साइबर क्राइम, लूट, डकैती जैसी घटनाओं का प्रेजेंटेशन दिया. बैठक के लिए पुलिस अधिकारी काफी सतर्क थे. बैठक के बाद पत्रकारों से डीजीपी अभिनव कुमार मुखातिब हुए. उन्होंने बतौर डीजीपी प्राथमिकताओं को गिनाया.
एक्शन मोड में नए डीजीपी अभिनव कुमार
डीजीपी ने कहा कि उत्तराखंड को 2025 तक ड्रग्स मुक्त बनाना है. महिलाओं के प्रति अपराध की घटनाओं को काबू कर जनता का विश्वास जीतना है. उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग को जनता के प्रति और संवेदनशील बनाने पर बैठक में चर्चा हुई. कुल मिलाकर उत्तराखंड यंग पुलिस फोर्स है. राज्य गठन के बाद उद्योग धंधे लगे हैं. पर्यटन और शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास हुआ है. इस वजह से बाहर के अपराधियों की नजर रहती है. डीजीपी ने बताया कि आज की बैठक में अपराध के प्रति जीरो टॉलरेंस पर मंथन किया गया.
हरिद्वार में बुलाई क्राइम कंट्रोल पर बैठक
अपराधियों के लिए पुलिस मित्र नहीं बल्कि काल बनेगी. उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहतर पुलिसिंग का कॉन्सेप्ट दिया है. प्रधानमंत्री की उम्मीदों पर उत्तराखंड की पुलिस को खरा उतरना है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की भी हमसे काफी अपेक्षाए हैं. डीजीपी अभिनव कुमार ने कहा कि ट्रैफिक की समस्याओं को दूर करने पर फोकस किया जाएगा. 2025 तक उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने का मुख्यमंत्री का सपना साकार करना है. उत्तराखंड पुलिस के सामने चुनौतियों के साथ लोगों की भी अपेक्षाएं हैं. कुल मिलाकर पुलिस कार्य योजना बनाकर आनेवाले दिनों में काम करती नजर आएगी.