उत्तराखंडराष्ट्रीय

दो हजार के नोट बैंक में जमा करने के लिए लगी भीड़, RBI ने प्रेस रिलीज जारी कर दी ये जानकारी

 दो हजार के नोट जमा करने को लेकर देहरादून के पोस्ट ऑफिस में नोट जमा करने के लिए भीड़ उमड़ रही है. हालांकि RBI ने बैंक में नोट जमा करने की अंतिम तारीख 7 अक्टूबर निर्धारित की थी.

देहरादून (Uttarakhand) के मुख्य डाकघर में दो हजार के नोट जमा करने के लिए लोगों की भीड़ जुटी हुई है. दर्जनों लोग प्रतिदिन पोस्ट ऑफिस में दो हजार के नोट जमा करवाने के लिए पहुंच रहे हैं. सीनियर पोस्ट मास्टर टी.एस गुसाईं ने कहा कि कई लोग दो हजार के नोट जमा करने के लिए पोस्ट ऑफिस पहुंच रहे है. करीब 20 से 30 लोग जो प्रतिदिन डाकघर पहुंचकर 2000 के नोट जमा करवा रहे हैं अब तक लाखों रुपए के 2 हजार के नोट डाकघर में जमा हो चुके है और ये संख्या लगातार बढ़ती जा रही है.

RBI ने नोट जमा करने का दिया दूसरा मौका 
दो हजार के नोटो का प्रचलन से बाहर होने के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने इन्हें बैंक में जमा कराने के लिए तय समय सीमा निर्धारित की थी. जो लोग इस दौरान नोट बैंक में जमा नहीं करा पाएं उनके लिए आरबीआई ने एक और मौका नोट जमा करने के लिए दिया है. इसको लेकर आरबीआई की ओर से प्रेस विज्ञप्ति जारी कर दोबारा नोट जमा करने का मौका दिया है. अब 2 हजार के नोट जमा कराने के लिए लोगो का हुजूम पोस्ट ऑफिस में उमड़ रहा है

पोस्ट ऑफिस में जमा हो रहीं नोट 
2000 के नोटों का प्रचलन में बंद होने के बाद से आरबीआई के द्वारा जारी की गई गाइडलाइन के अनुसार उन्हें पोस्ट ऑफिस या फिर नजदीकी बैंक में जमा करना था. लेकिन सभी लोग अपने नोटों को जमा नहीं कर पाए. कुछ लोगों के नोट उनके घरों में ही छूट गए अब इन लोगों को एक उम्मीद जगी है. आरबीआई ने एक प्रेस रिलीज जारी की थी. जिसके बाद से अब तक से करोड़ लोग देहरादून के डाकघर में अपने नोटों को जमा करने पहुंच चुके हैं. यहां पर आपको बता दें RBI ने दो हजार के नोट बदलने की आखिरी तारीख 7 अक्टूबर निर्धारित कर रखी थी.

Related Articles

Back to top button