बागेश्वरहरिद्वार

केदारनाथ धाम दर्शन करने पहुंचे धीरेंद्र शास्त्री, बागेश्वर बाबा की गर्भगृह की फोटो पर हंगामा

देहरादून में 4 नवंबर को बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगा था. उन्होंने लोगों से सनातन के प्रति प्रत्येक युवक को सिर पर कफन बांध के निकलने की बात कही थी.

उत्तराखंड पहुंचे बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र शास्त्री के देहरादून में लगाए गए दिव्य दरबार में सनातनियों से सिर पर कफन बांध के निकलने वाले बयान के बाद एक और विवाद खड़ा हो गया है. दरअसल धीरेंद्र शास्त्री अपने तमाम अनुयाइयों के साथ बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे थे. इसके बाद उनकी कई फोटो केदारनाथ मंदिर के गर्भगृह से बाहर आने के बाद हंगामा मचा हुआ है. उत्तराखंड में कई लोग इन फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर सरकार से पूछ रहे हैं क्या नियम कानून सिर्फ आम लोगों के लिए है या वीवीआईपी लोगों के लिए नियम अलग है.

देहरादून में 4 नवंबर को बाबा बागेश्वर उर्फ धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार लगा था. जिसमें उन्होंने लोगों से सनातन के प्रति अपने घर से प्रत्येक युवक को सिर पर कफन बांध के निकलने की बात कही थी, जिस पर काफी हंगामा हुआ था. इस मौके पर खुद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह भी मौजूद थे. धीरेंद्र शास्त्री केदारनाथ में बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे थे, जहां से उनकी कुछ तस्वीरें वायरल हो रही हैं. जिसमें वह गर्भगृह में बैठे हुए पूजा करते दिखाई दे रहे हैं.

इन तस्वीरों के बाहर आने के बाद उत्तराखंड में कई लोग इन तस्वीरों को सोशल मीडिया पर वायरल कर सरकार से सवाल पूछ रहे हैं कि जब गर्भगृह की तस्वीर लेने और उन्हें वायरल करने को लेकर सख्त हिदायत दी गई है ऐसे में कोई भी कैसे गर्भगृह की तस्वीर बाहर वायरल कर सकता है. लोग पूछ रहे हैं सरकार से कि क्या यह नियम कानून सिर्फ आम लोगों के लिए है. अगर आम लोग मंदिर के बाहर से भी अपनी तस्वीर वायरल करते हैं तो उनके खिलाफ कार्रवाई करने की बात की जाती है. ऐसे में वीआईपी लोग गर्भगृह का फोटो कैसे वायरल कर रहे हैं. इस पर सरकार मौन है.

देहरादून के परेड ग्राउंड में लगा था बाबा बागेश्वर का दिव्य दरबार 

बता दें कि उत्तराखंड में 4 नवंबर को धीरेंद्र शास्त्री का दिव्य दरबार देहरादून के परेड ग्राउंड में लगा था. जिसमें लगभग 50 हजार से 1 लाख लोग शामिल हुए थे. इसके बाद आज धीरेंद्र शास्त्री अपने अनुयायियों के साथ बाबा केदार के दर्शन करने पहुंचे हुए थे, जिसके बाद से विवाद खड़ा हो गया है.

Related Articles

Back to top button