राजनीति

वसुंधरा राजे…बालकनाथ…या अब राजस्थान में भी बीजेपी देगी सरप्राइज, सीएम को लेकर आज फैसले का दिन

बीजेपी केंद्रीय नेतृत्व की तरफ से राजस्थान के लिए नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक आज जयपुर में पार्टी ऑफिस में होने वाली विधायक दल की बैठक में रहेंगे. इस दौरान मुख्यमंत्री के नाम पर चर्चा होगी.

4 बजे से होगी विधायक दल की बैठक

 राजनाथ सिंह जयपुर में बीजेपी प्रदेश कार्यालय में शाम 4 बजे से 6:30 बजे तक भाजपा विधायक दल के साथ बैठक करेंगे. इसमें सीएम के नाम की होगी चर्चा.

राजनाथ सिंह 4 बजे पहुंचेंगे बीजेपी ऑफिस

तीन पर्यवेक्षकों में से एक राजनाथ सिंह दोपहर 3:45 पर होटल ललित से निकलेंगे. वह 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचेंगे.

राजनाथ सिंह होटल में बीजेपी नेताओं संग करेंगे मुलाकात

राजनाथ सिंह दोपहर 12:05 से 3:45 तक होटल ललित में बीजेपी नेताओं के साथ मुलाकात करेंगे.

सुबह 11:45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह सुबह 11:45 बजे जयपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे. इसके बाद वह होटल ललित जाएंगे.

11 बजे दिल्ली से जयपुर के लिए निकलेंगे राजनाथ सिंह

राजनाथ सिंह आज सुबह 11 बजे इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट दिल्ली से स्पेशल एयरक्राफ्ट से जयपुर के लिए रवाना होंगे.

वसुंधरा राजे ने कई सीनियर लीडर से की थी मुलाकात

तीन दिसंबर को आए नतीजों के बाद से ही राजस्थान में सीएम को लेकर मचा है घमासान. वसुंधरा राजे 6 दिसंबर को दिल्ली पहुंची थीं और यहां तीन दिनों तक रहीं. इस दौरान वह जेपी नड्डा, अमित शाह और पार्टी के कई सीनियर लीडर से मिली थीं.

बीजेपी के पास है 115 सीटें

राजस्थान में इस बार बीजेपी ने 199 सीटों में से 115 सीट पर जीत दर्ज की थी, जबकि कांग्रेस के खाते में 69 सीटें आईं थीं.

ये तीन पर्यवेक्षक करेंगे बीजेपी विधायकों संग बैठक

बीजेपी शीर्ष नेतृत्व ने राजस्थान में सीएम का नाम फाइनल करने के लिए केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े को बनाया है पर्यवेक्षक. यही तीनों विधायकों संग बैठक कर मुख्यमंत्री के नाम पर करेंगे चर्चा.

सीएम की रेस में हैं कई नाम

राजस्थान में सीएम के लिए वसुंधरा राजे, गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव, अर्जुन मेघवाल, सीपी जोशी, बाबा बालक नाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, ओम बिरला और ओम माथुर जैसे नाम रेस में हैं.

सुबह 11 बजे तक बीजेपी ऑफिस पहुंच सकते हैं पर्यवेक्षक

जयपुर स्थित बीजेपी कार्यालय में आज सुबह 11 बजे तक तीनों पर्यवेक्षकों के पहुंचने की संभावना है. इसके बाद विधायक दल की बैठक शुरू होगी.

बैकग्राउंड

भारतीय जनता पार्टी (BJP) छत्तीसगढ़ के बाद मध्य प्रदेश में भी सीएम के नाम का ऐलान कर चुकी है. अब सिर्फ राजस्थान को ही नए सीएम का इंतजार है. क्या यहां वसुंधरा को पार्टी फिर मौका देगी, या रेस में शामिल किसी एक नाम पर सहमति बनेगी, या फिर यहां भी एमपी और छत्तीसगढ़ की तरह अचानक ऐसा नाम सामने आएगा जो अब तक रेस में नहीं है, इन तमाम सवालों के जवाब आज मिल जाएंगे.

दरअसल, राजस्थान में बीजेपी विधायक दल की बैठक आज (12 दिसंबर) होगी. यहां के लिए नियुक्त तीनों पर्यवेक्षक सुबह 11 बजे जयपुर पहुंचेंगे और विधायकों से मुलाकात करेंगे. इसके बाद सीएम के नाम पर चर्चा होगी और फिर पार्टी की तरफ से नए मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा की जाएगी.

कौन-कौन हैं रेस में

राजस्थान में मुख्यमंत्री पद की सबसे बड़ी दावेदार पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे सिंधिया हैं. वहीं गजेंद्र सिंह शेखावत, अश्विनी वैष्णव, अर्जुन मेघवाल, सीपी जोशी, बाबा बालक नाथ, राज्यवर्धन सिंह राठौड़, दिया कुमारी, किरोड़ी लाल मीणा, ओम बिरला और ओम माथुर भी मुख्यमंत्री पद के रेस में हैं.

वसुंधरा राजे मानने को तैयार नहीं

बता दें कि वसुंधरा राजे ने लगातार शक्ति प्रदर्शन कर पार्टी की चिंताएं बढ़ा दी हैं. कहा जा रहा है कि वह सीएम का पद मांग रही हैं और इससे पीछे हटने को तैयार नहीं हैं. उनके आवास पर विधायकों की आवाजाही लगातार जारी है. सूत्रों के मुताबिक, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोमवार (11 दिसंबर) को वसुंधरा को कॉल कर विधायकों से मिलने से मना किया था. इस पर वसुंधरा ने एक साल के लिए सीएम का पद मांगा, पर नड्डा ने उन्हें विधानसभा स्पीकर का पद ऑफर किया. वसुंधरा राजे ने स्पीकर बनने से इनकार कर दिया. अब देखना है कि पार्टी वसुंधरा राजे की जिद के आगे झुकती है या फिर नए चेहरे को मौका देती है.

कौन-कौन हैं पर्यवेक्षक

राजस्थान में सीएम के ऐलान में हो रही देरी और लगातार बढ़ते दावेदारों के बीच पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व ने यहां के लिए तीन पर्यवेक्षक नियुक्त किए थे और इन्हें विधायकों संग बैठक कर एक नाम पर सहमति बनाने की जिम्मेदारी दी थी. इन पर्यवेक्षकों में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, राज्यसभा सांसद सरोज पांडे और बीजेपी राष्ट्रीय महासचिव विनोद तावड़े शामिल हैं. ये तीनों आज सभी विधायकों से बात करेंगे.

Related Articles

Back to top button