कुछ न करने के 8300 करोड़ कमाएगा ये धनकुबेर, 1600 करोड़ का तो भर देगा केवल टैक्स
एक आम आदमी को एक-एक पैसा कमाने के लिए खुद को सिर से पैर तक घिसना पड़ता है. वहीं, कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें कुछ न करने के भी करोड़ों रुपये मिल जाते हैं. इन्हीं लोगों में से एक स्टीव बाल्मर. इन्हें 2024 में कुछ न करने के करीब 1 अरब डॉलर मिलने वाले हैं. यह भारतीय करेंसी में लगभग 8300 करोड़ रुपये होगा. स्टीव बाल्मर माइक्रोसॉफ्ट के पूर्व सीईओ हैं. उनके पास कंपनी के 33.32 करोड़ शेयर हैं. इस लिहाज से कंपनी में उनकी 4 फीसदी हिस्सेदारी है.
उन्हें 1 अरब डॉलर डिविडेंड के जरिए मिलेंगे. माइक्रोसॉफ्ट एक डिविडेंड पेइंग कंपनी है. 2003 के बाद से इसके डिविडेंड में लगातार बढ़ोतरी ही हुई है. माइक्रोसॉफ्ट 2024 में हर शेयर पर 3 डॉलर का डिविडेंड दे सकती है. केवल इस डिविडेंड से ही स्टीव बाल्मर की 8300 करोड़ रुपये की कमाई हो जाएगी. डिविडेंड का स्टॉक की परफॉर्मेंस से कोई संबंध नहीं होता है. अगर डिविडेंड की घोषणा हुई और शेयर खराब प्रदर्शन भी कर रहा है तब भी शेयरधारक को उतना लाभांश मिलेगा जितने का ऐलान हुआ है.
अमेरिका को फायदा
बाल्मर की इस कमाई से केवल उन्हें ही फायदा नहीं होने वाला है. उनके साथ अमेरिकी रेवेन्यू सर्विस को भी लाभ पहुंचेगा. अमेरिका में एक साल में 5 लाख डॉलर या उससे ज्यादा की कमाई पर 20 फीसदी का टैक्स लगता है. बाल्मर को इस डिविडेंड से होने वाली कमाई पर भी टैक्स देना होगा. सीएनएन की एक खबर के अनुसार, बाल्मर 20 करोड़ डॉलर या 1600 करोड़ रुपये से अधिक का टैक्स भुगतान करेंगे. बाल्मर के अलावा शेयर बाजार के दिग्गज वॉरेन बफे भी डिविडेंड की वजह से तगड़ी कमाई करन वाले हैं. एक अनुमान के मुताबिक, वह 2024 में डिविडेंड से 6 अरब डॉलर की कमाई करेंगे. उनके कंपनी बर्कशायर हाथवे शेवरॉन, बैंक ऑफ अमेरिका, ऐपल, कोका-कोला और अमेरिकन एक्सप्रेस जैसी कंपनियों के शेयरों में निवेश करती है. यह सभी कंपनियां डिविडेंड देती हैं.