BlogBusiness

5 साल की देरी और 1.48 करोड़ का नुकसान, युवा ABCD की तरह रट लें निवेश का ये मंत्र, वरना हाथ मलते रह जाएंगे

पैसा कमाना और पैसा बनाना, दोनों बहुत अलग चीजें हैं. पैसे कमाने की जल्‍दी तो हर युवा को रहती है, लेकिन पैसा बनाने में ज्‍यादातर लोग चूक जाते हैं. यह चूक भी कोई छोटी-मोटी नहीं होती, बल्कि करोड़ों रुपये का नुकसान करा जाती है. अगर आप भी पैसा बनाने की सोच रहे तो इसका सबसे जरूरी सबक आज ही नोट कर लीजिए, वरना देरी होने पर आप हाथ मलते रह जाएंगे.

निवेश मामलों के जानकार मनोज जैन का कहना है कि किसी भी इनवेस्‍टमेंट को जल्‍दी शुरू करना पैसे बनाने का सबसे बड़ा हथियार है. आप छोटे से निवेश से भी भविष्‍य में अपने लिए मोटा फंड तैयार कर सकते हैं. यह सबक खासकर युवाओं के लिए बहुत जरूरी है. अगर युवा अपनी नौकरी शुरू करने के साथ ही निवेश की आदत भी डाल लें तो उनके पास रिटायरमेंट तक इतना पैसा होगा कि घर बैठे जिंदगी आराम से कट जाएगी.

सिर्फ 5 हजार से करें शुरुआत
मनोज का कहना है कि ऐसा नहीं है कि युवाओं को अपनी आधी सैलरी निवेश में लगानी है, बल्कि सिर्फ 5,000 रुपये से इसकी शुरुआत कर सकते हैं. प्राइवेट सेक्‍टर में रिटायरमेंट की सीमा 58 साल है और अगर इसी समय को पकड़ कर चलें तो उनके पास अपना बुढ़ापा चैन से काटने के लिए पर्याप्‍त पैसे होंगे और उन्‍हें किसी के ऊपर निर्भर नहीं रहना होगा.

23 साल की उम्र में शुरू करें तो….
युवाओं को पहली नौकरी के साथ ही म्‍यूचुअल फंड में सिप के जरिये निवेश शुरू कर देना चाहिए. अगर 23 साल की उम्र में नौकरी शुरू कर रहे हैं और 5 हजार महीने की भी सिप खुलवाते हैं तो इस पर सालाना करीब 12 फीसदी का रिटर्न मिलेगा. इस लिहाज से 58 साल की उम्र तक उनके पास 3,24,76,345 रुपये का मोटा फंड इकट्ठा हो जाएगा. यह पैसा 35 साल तक निवेश पर बना है. इस दौरान कुल निवेश होगा महज 21 लाख रुपये.

28 की उम्र में शुरू किया निवेश
अगर कोई युवा नौकरी लगने के 5 साल बाद यही निवेश शुरू करता है तो उसके पास 58 साल की उम्र तक रिटायर होने तक 30 साल का समय होगा. आप देखेंगे कि 12 फीसदी सालाना रिटर्न मिलने पर भी उसके कुल निवेश पर 1,76,49,569 रुपये का फंड बनेगा. इस दौरान कुल निवेश होगा 18 लाख रुपये. इस तरह सिर्फ 5 साल की देरी करने पर ही 1,48,26,776 रुपये का फंड कम बनेगा.

अगर 10 साल पीछे रह गए तो
अगर किसी ने यही निवेश 33 साल की उम्र में शुरू किया. यानी नौकरी लगने के 10 साल बाद सिप खुलवाया तो उसे कुल निवेश के लिए 25 साल का समय मिलेगा. 5 हजार के सिप पर अगर 12 फीसदी का ही सालाना रिटर्न मिला है तो कुल रिटायरमेंट राशि 94,88,175 रुपये ही बनेगी. इस दौरान कुल निवेश 15 लाख रुपये का होगा. इस तरह वह 10 साल की चूक के कारण 2,29,88,170 करोड़ रुपये पीछे रह जाएगा.

Related Articles

Back to top button