पति-भाई के भरोसे मत बैठिए, खुद से पैसे बढ़ाइए अपना पैसा, ये सरकारी स्कीम है महिलाओं का गोल्डन चांस
अब पैसे बचाने और बढ़ाने के लिए महिलाओं को अपने पिता, भाई या पति पर निर्भर होने की जरूरत नहीं है. सरकार ने खास महिलाओं के लिए महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट योजना (MSSC) लॉन्च की है जिसके जरिए वह अपने पास अच्छा फंड तैयार कर सकती हैं. इस योजना की शुरुआत 2022 में हुई थी. पिछले साल अक्टूबर तक इसके तहत 18 लाख खाते खुल चुके थे.
महिलाओं के लिए समर्पित इस योजना में 11 हजार करोड़ रुपये से अधिक का निवेश हो चुका है. इस योजना में महिलाएं दो साल के लिए पैसा लगा सकती हैं. इसमें निवेश पर शानदार 7.5 फीसदी का रिटर्न निवेशक को मिलता है. रिटर्न के साथ ही निवेशकों को सरकार का भरोसा भी मिलता है कि उनका पैसा सुरक्षित है. महिलाएं केवल 1000 रुपये के साथ भी यह खाता खुलवा सकती हैं.
पहले निकासी की भी सुविधा
यह योजना भले 2 साल की हो लेकिन ऐसा नहीं है कि आप इससे पहले पैसा नहीं निकाल सकती हैं. एक साल के बाद आपको इसमें प्रीमैच्योर विड्रॉल की सुविधा मिलती है. 1 साल पूरा होने के बाद जमा किए गए पैसे का 40 फीसदी तक निकाल सकते हैं. अगर खाताधारक गंभीर रूप से बीमार हो जाता है या उसकी मृत्यु हो जाती है तो 6 महीने बाद भी इस खाते को बंद किया जा सकता है. ऐसी स्थिति में आपको जमा राशि 5.5 फीसदी ब्याज के साथ वापस मिल जाएगी.
महिला सम्मान सेविंग सर्टिफिकेट स्कीम एक छोटी बचत योजना है, जिसमें महिलाएं 2 लाख रुपये तक निवेश कर सकती हैं. इस योजना में केवल 18 साल से अधिक की महिलाएं ही नहीं बल्कि उससे कम उम्र की लड़कियां भी खाता खुलवा सकती हैं. हालांकि, उनके लिए खाता उनके माता-पिता को खुलवाना होगा. खाता खोलते समय आपको फॉर्म-1 भरना होगा. इसके अलावा खाताधारक को कलर फोटो, केवाईसी डॉक्यूमेंट व आधार कार्ड जैसे दस्तावेज भी देने होंगे. आप पोस्ट ऑफिस या बैंक कहीं भी ये खाता खुलवा सकते हैं.