दक्षिण कोरिया की इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी सैमसंग (Samsung) ने भारत में निर्मित प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी एस24 की शिपिंग शुरू कर दी है. अब कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है. कंपनी की इस साल भारत में नोएडा स्थित अपने कारखाने में लैपटॉप की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करने की योजना है. कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी.
भारत दौर पर आए सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स के प्रेसिडेंट और मोबाइल एक्सपीरियंस (एमएक्स) बिजनेस के प्रमुख टी.एम. रोह ने भारत को अपना महत्वपूर्ण मैन्युफैक्चरिंग बेस करार देते हुए कहा कि भारत में लैपटॉप के मैन्युफैक्चरिंग की तैयारी जारी है. हम इस साल नोएडा कारखाने में लैपटॉप की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेंगे. तैयारियां जारी हैं.’’
Samsung के लिए एक महत्वपूर्ण मैन्युफैक्चरिंग बेस है भारत
रोह ने कहा कि भारत कंपनी के लिए एक महत्वपूर्ण मैन्युफैक्चरिंग बेस है. इसे राज्य और केंद्र सरकारों से विभिन्न स्तरों पर सपोर्ट मिला है. कंपनी भारत में मैन्युफैक्चरिंग को मजबूत करने के लिए सरकार के साथ सहयोग करना जारी रखेगी.
सैमसंग का दूसरा सबसे बड़ा बेस
न्यूज एजेंसी पीटीआई के मुताबिक, कंपनी ने हाल ही में गैलेक्सी एस24 सीरीज का स्मार्टफोन पेश किया है जिसमें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) क्षमता पर अधिक ध्यान दिया गया है. सैमसंग ने नोएडा कारखाने में गैलेक्सी एस24 का मैन्युफैक्चरिंग करने की भी घोषणा की है. रोह ने कहा, ‘‘नोएडा सैमसंग के लिए एक बहुत ही महत्वपूर्ण प्रोडक्शन बेस है. यह सैमसंग का दूसरा सबसे बड़ा बेस है. ग्लोबल डिमांड के लिए प्लांट का सर्वोत्तम इस्तेमाल करने के लिए इसमें कुछ बदलाव किए जा सकते हैं. हालांकि, जो अपरिवर्तित है वह यह कि यह हमारे लिए एक महत्वपूर्ण बेस है.’’
नोएडा प्लांट में पहले से बन रही हैं ये चीजें
नोएडा प्लांट में फीचर फोन, स्मार्टफोन, वियरेबल और टैबलेट का प्रोडक्शन पहले ही किया जा रहा है और अब कंपनी इस साल लैपटॉप की मैन्युफैक्चरिंग शुरू करेगी
Galaxy S24 को मिला तगड़ा रिस्पॉन्स, 3 दिन में हो गई 2.5 लाख फोन की प्री बुकिंग
18 जनवरी को देश में प्री-बुकिंग शुरू होने के बाद से भारत में 2.5 लाख से अधिक ग्राहकों ने गैलेक्सी एस24 स्मार्टफोन का ऑर्डर दिया है. सैमसंग ने डिवाइस की प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहकों को मेड-इन-इंडिया गैलेक्सी एस24 की शिपिंग शुरू कर दी है. कंपनी भारत से Galaxy S24 डिवाइस का निर्यात भी करेगी.