Life StyleTech

सिर्फ 15 महीने की FD पर मिल रहा 8.50% तक ब्याज, इस बैंक ने किया ऐलान, चेक करें लेटेस्ट रेट

जब भी सेविंग्‍स की बात होती है तो फिक्सड डिपॉजिट यानी एफडी (FD) का नाम जरूर आता है. फिक्सड डिपॉजिट में आपका निवेश सुरक्षित होता है, साथ ही आपको गारंटी के साथ रिटर्न मिलता है. अगर आप भी एफडी में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए काम की खबर है. दरअसल, हाल ही में उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक (Ujjivan Small Finance Bank) ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरों को बदलाव किया है.

ब्याज दरों में संशोधन के बाद उज्जीवन स्मॉल फाइनेंस बैंक आम ग्राहकों के लिए 3.75 फीसदी से 8.50 फीसदी के बीच ब्याज दर प्रदान करता है. 15 महीने की अवधि पर उच्चतम ब्याज दर 8.50 फीसदी और वरिष्ठ नागरिकों के लिए समान अवधि पर उच्चतम ब्याज दर 9 फीसदी है. नई दरें 7 मार्च, 2024 से प्रभावी हैं.

ब्याज भुगतान के कई विकल्प
करोड़ रुपये से अधिक जमा और 2 करोड़ से कम के जमा केवल प्लेटिना एफडी द्वारा दी जाने वाली 0.20 फीसदी की अतिरिक्त ब्याज दर के लिए पात्र होंगे. उज्जीवन एसएफबी के लिए उपलब्ध ब्याज भुगतान विकल्प मासिक, त्रैमासिक और मैच्योरिटी पर हैं.

Related Articles

Back to top button