Blog

मास्टर लिस्ट रखें तैयार, सेकेंड्स में बुक होगी तत्काल टिकट, नहीं लगाने पड़ेंगे एजेंट के चक्कर

 भारत में हर दिन करोड़ों लोग ट्रेन से यात्रा करते हैं. इसमें आरक्षित और अनारक्षित दोनों श्रेणी से यात्रा करने वाले लोग शामिल हैं. ट्रेन में कंफर्म सीट हासिल करने के लिए कई बार महीनों पहले टिकट बुक करनी पड़ती है. हालांकि, कई लोग को अचानक कहीं जाने की नौबत आ जाती है और उनके पास तत्काल में टिकट बुक करने के अलावा कोई तरीका नहीं बचता है. तत्काल में टिकट बुक करना काफी मुश्किल होता है. यह विंडो केवल 1 घंटे की होती है और इसमें हजारों लोग अपनी किस्मत आजमा रहे होते हैं.

इसलिए तत्काल टिकट बुक करने के लिए लोगों को टिकट एजेंट्स के चक्कर लगाने पड़ते हैं. एक तो तत्काल टिकट महंगी होती है, दूसरा एजेंट को अलग से फीस देनी पड़ती है. 1 टिकट जो आमतौर पर 400-450 रुपये की होती है वह तत्काल में एजेंट की फीस मिलाकर 1000 रुपये के ऊपर निकल जाती है. लेकिन अगर ये काम आप खुद करेंगे तो आपकी एजेंट की फीस बच जाएगी.

कैसे बुक करें कंफर्म तत्काल टिकट
आप रेलवे स्टेशन के आरक्षण केंद्र पर जाकर टिकट ले सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको लंबी लाइन लगानी होगी और तब भी टिकट कंफर्म होगी या नहीं यह निश्चित नहीं है. दूसरा तरीका है कि आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर टिकट बुक करें. इसमें आपको एक अच्छे इंटरनेट कनेक्शन और तेज लैपटॉप की जरूरत है. अगर आपको तेजी से टिकट बुक करनी है तो आपको कुछ काम और करने होंगे.

मास्टर लिस्ट और वॉलेट

आईआरसीटीसी की वेबसाइट या ऐप पर आपके पास मास्टर लिस्ट बनाने का विकल्प होता है. इसमें आप पहले से यात्रियों के नाम व अन्य डिटेल्स लिख कर सकते हैं. यह आपको तत्काल टिकट बुक करते वक्त काम आएगा जब आप पैसेंजर डिटेल्स भर रहे होंगे. आप वह सारी डिटेल्स यहां से टिकट बुक करते समय एक क्लिक में भर सकते हैं. इससे आपको वहां पर टिकट बुक करते समय पूरी डिटेल्स नहीं लिखनी पड़ेगी. इसी तरह पेमेंट में टाइम बचाने के लिए आप वेबसाइट पर मौजूद वॉलेट में पहले से पैसे रख लें ताकि भुगतान में किसी तरह की परेशानी न आए और आप तुरंत पेमेंट कर सकें.

Related Articles

Back to top button