Dream11 से राजमिस्त्री की चमकी किस्मत, रातोंरात बना करोड़पति, इतने साल से लगा रहा था टीम
क्रिकेट प्रेमियों पर इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2024) की खुमारी जारी है. इस साल का खिताब अपने नाम करने के लिए क्रिकेट टीमें खेल के मैदान पर एक-दूसरे से हर रोज भिड़ रही हैं. वहीं फैंटेसी लीग ड्रीम 11(Dream11)व अन्य प्लेटफॉर्म पर टीम बनाकर खेलने वाले कई लोग अब तक करोड़ों रुपये जीत चुके हैं. हालांकि ऐसा भी नहीं है कि हर किसी की किस्मत चमक रही हो. क्योंकि जुए, सट्टे या लॉटरी के बारे में यह बात भी शत-प्रतिशत सच ही है कि जब हजारों-लाखों लोगों के पैसे डूबते हैं, तब जाकर कुछ गिने चुने लोग मालामाल होते हैं. खैर यह तो रही जुए-सट्टे के नफे-नुकसान की बात, वहीं इस बार उत्तराखंड के नैनीताल जिले के रहने वाले हरीश आर्य की किस्मत चमकी है. उन्होंने ड्रीम 11 पर एक करोड़ रुपये जीते हैं. हरीश के परिवार को बधाई देने वालों का तांता लगा है.
हरीश आर्य नैनीताल जिले के कालाढूंगी क्षेत्र में स्थित वार्ड नंबर दो के रहने वाले हैं. पेशे से वह राजमिस्त्री है. उनके पिता कैलाश आर्य भी राजमिस्त्री का काम करते हैं. हरीश ने कहा कि वह करीब 6 साल से ड्रीम 11 पर टीम बना रहे हैं. सोमवार के IPL मैच में भी उन्होंने टीम बनाई थी. इस बार उनकी किस्मत चमकी. उनकी टीम ने काफी प्वॉइंट अर्जित किए और वह एक करोड़ रुपये जीत गए. जीत के बाद एक बार के लिए उन्हें विश्वास ही नहीं हुआ कि वह करोड़पति बन गए हैं. इस खुशी में उनका परिवार पूरी रात नहीं सोया.
जीत की रकम से बनाएंगे घर
हरीश ने आगे कहा कि अब उनका सपना पूरा हो गया है. जीत की रकम से वह अपना घर बनाएंगे. अपनी बहन की धूमधाम से शादी करेंगे और अपने लिए एक दुकान खोलेंगे. हरीश के एक करोड़ रुपये जीतने की खबर मिलते ही आसपास के लोग परिवार को बधाई देने के लिए पहुंच रहे हैं.
अल्मोड़ा के प्रशांत भी बने करोड़पति
गौरतलब है कि 24 मार्च को खेले गए IPL मैच में अल्मोड़ा के रहने वाले प्रशांत बोरा ने भी एक करोड़ रुपये जीते थे. प्रशांत ने कहा कि वह अल्मोड़ा के धारानौला क्षेत्र में रहते हैं. वह 2017 से Dream11 पर टीम बना रहे थे. वह कई बार ड्रीम टीम में आते-आते रह गए, पर उसके बावजूद भी उन्होंने गेम नहीं छोड़ा. मुंबई और गुजरात के मैच में उनकी टीम ने उन्हें एक करोड़ रुपये जिता दिए.