उत्तराखंड में बीजेपी ने फिर रचा इतिहास, देवभूमि की सभी पांचों सीटों पर दर्ज की जीत
उत्तराखंड की 5 लोकसभा सीटों के लिए मंगलवार सुबह 8 बजे से मतगणना शुरू गई है. जिसके लिए सभी मतगणना स्थलों पर सुरक्षा के भी सभी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर बीजेपी ने दर्ज की जीत
उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर जीत की हैट्रिक लगाने से प्रदेश भाजपा में जश्न का माहौल है. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उत्तराखंड में पांचों सीटों पर क्लीन स्वीप करने का श्रेय पार्टी कार्यकर्ताओं की कड़ी मेहनत को दिया है. इसके लिए उन्होंने प्रदेश की देवतुल्य जनता का आभार प्रकट किया है.
हरिद्वार और नैनीताल में बीजेपी ने दर्ज की जीत
उत्तराखंड की हरिद्वार और नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर बीजेपी ने जीत दर्ज की है. हरिद्वार सीट पर बीजेपी के त्रिवेंद्र सिंह रावत और नैनीताल-उधम सिंह नगर लोकसभा सीट पर अजय भट्ट ने जीत दर्ज की हैं. वहीं बाकी तीन सीटों पर भी बीजेपी जीत के करीब है.
लोगों ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है- हरीश रावत
उत्तराखंड के पूर्व सीएम और कांग्रेस नेता हरीश रावत ने कहा, “हम जनता के आभारी है, लोगों ने परिवर्तन के लिए वोट दिया है, INDIA गठबंधन को वोट दिया है, जो ‘400 पार’ का नारा दे रहे थे उनके लिए 273 का आंकड़ा छूना भी मुश्किल हो गया है.”
नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट की जीत
उधम सिंह नगर-नैनीताल लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट ने 3 लाख 26 हजार मतों से जीत हासिल की है. हालांकि अभी ऑफिशियल घोषणा होना बाकी है.
नैनीताल सीट पर बीजेपी 317645 वोटों से आगे
उत्तराखंड की नैनीताल लोकसभा सीट पर बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट 317645 वोटों से आगे चल रही है. वहीं इस सीट अब तक अजय भट्ट को 741299 वोट और प्रकाश जोशी को 423654 वोट मिल चुके हैं. इसके साथ ही बसपा के अख्तर अली को 21423 वोट मिले हैं.
उत्तराखंड की सभी सीटों पर बीजेपी उम्मीदवार आगे
उत्तराखंड की सभी सीटों पर बीजेपी आगे है. नैनीताल सीट पर अजय भट्ट, टिहरी गढ़वाल सीट पर माला राज्यलक्ष्मी, हरिद्वार सीट पर त्रिवेंद्र सिंह रावत, पौड़ी गढ़वाल सीट पर अनिल बलूनी और अजय टम्टा सीट पर आगे चल रहे हैं.
नैनीताल सीट पर बीजेपी प्रत्याशी 14,611 वोट से आगे
उत्तराखंड की नैनीताल सीट से दूसरे राउंड में बीजेपी प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. अजय भट्ट को अभी तक 14,611 वोट से आगे चल रहे हैं. जबकि दूसरी ओर कांग्रेस प्रत्याशी प्रकाश जोशी को 60,948 वोट से आगे हैं. बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट को अभी तक 83,663 वोट मिले हैं.
उत्तराखंड में पांचों सीट पर BJP आगे
पोड़ी से अनिल बलूनी आगे
नैनीताल से अजय भट्ट आगे
हरिद्वार से त्रिवेंद्र सिंह रावत आग
टिहरी से महारानी राज्य लक्ष्मी शाह आगे
अलमोड़ा से अजय टम्टा आगे
उत्तराखंड की पांचों सीट पर BJP ने किया था कब्जा
साल 2014 और 2019 में उत्तराखंड की पांचों लोकसभा सीटों पर दोनों बार बीजेपी का कब्जा रहा था. जिसमें साल 2014 में बीजेपी का वोट प्रतिशत 61.01 प्रतिशत था, तो वहीं कांग्रेस का साल 2014 का वोट प्रतिशत 31.40 प्रतिशत था.
उत्तराखंड में तीन सीटों पर BJP ने बनाई बढ़त
उत्तराखंड की पाचों लोकसभा सीटों पर वोटों की गिनती जारी है. काउंटिंग शुरू हुए आधे घंटे से ज्यादा होने के बाद पहला रुझान सामने आ गया है. पहले रुझाने में बीजेपी तीन सीटों पर आगे चल रही है.