Blogउत्तराखंडराजनीति

CM पुष्कर सिंह धामी पहुंचे मथुरा, गिरिराज महाराज के किए दर्शन, कहा- देश पहली बार गुलामी की मानसिकता से आया बाहर

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार को दो दिवसीय भ्रमण पर मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने गोवर्धन धाम में दानघाटी मंदिर में गिरिराज महाराज के दर्शन कर देश और प्रदेश की खुशहाली की कामना की. सीएम धामी ने गुरु कृपा गार्डन में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात भी की. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत भी किया.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज भारत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में नई कार्य संस्कृति और विकास के नए आयाम स्थापित कर रहा है. उत्तराखंड राज्य को 23 साल पूरे हो गए है. उत्तराखण्ड विकास की नई पटकथा लिख रहा है. मुख्यमंत्री दानघाटी मंदिर पहुंचे और गिरिराज महाराज के दर्शन के बाद उनकी परिक्रमा भी लगाई. इसके बाद सीएम ब्रज वसुंधरा पहुंचे.

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भगवान श्री कृष्ण, राधा रानी और ब्रज के सभी संतों को नमन करते हुए कहा कि मथुरा ’भक्ति आंदोलन’ की विभिन्न धाराओं का संगम स्थल रहा है. आज इस भक्ति यज्ञ को भगवान श्री कृष्ण के आशीर्वाद से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जा रहा है. यही नहीं प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व वाली सरकार में देश पहली बार गुलामी की मानसिकता से बाहर आया है. आज भगवान राम का भव्य और दिव्य मंदिर बन रहा है, जिसके साक्षी हम सभी 22 जनवरी को बनेंगे.  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश विकास की नई गाथा लिख रहा है.

CM Pushkar Singh Dhami, CM Pushkar Singh Dhami mathura, CM Pushkar Singh Dhami mathura visit, CM Pushkar Singh Dhami in mathura, CM Pushkar Singh Dhami in up, up news, mathura news

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह ने किए गिरिराज महाराज के दर्शन.

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड में ढाई सालों में अनेक ऐसे महत्वपूर्ण और कठोर निर्णय हमने लिए हैं, जो पिछले 23 सालों में संभव नहीं हो पाये थे. हमने एक ओर जहां उत्तराखंड में देश का सबसे कठोर नकल विरोधी कानून लागू किया, वहीं धर्मांतरण रोकने के लिए भी कानून बनाया. भ्रष्टाचारियों के खिलाफ भी पहली बार कार्रवाई करने से हम पीछे नहीं हटे. इसके साथ ही हमने प्रदेश की महिलाओं के लिए 30 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था भी प्रारंभ की. यही नहीं अब हम देवभूमि में समान नागरिक आचार संहिता को भी लागू करने की तैयारी कर रहे हैं. उत्तराखण्ड देवभूमि है, इस देवभूमि का मूल स्वरूप बना रहे, इस दिशा में कदम उठाए गए हैं.

Related Articles

Back to top button