चीन में फैली इस बीमारी से उत्तराखंड में भी अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
चीन में छोटे बच्चो में फैल रही बीमारी निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू को लेकर उत्तराखंड सरकार अलर्ट पर है. स्वास्थ्य विभाग ने एडवाइजरी कर सावधानी बरतने की सलाह दी है.
चीन में छोटे बच्चों में फैल रही बीमारी निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू को लेकर उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क किया है. स्वास्थ्य विभाग ने बच्चों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा के लक्षणों पर नजर रखने को कहा है.
स्वास्थ्य विभाग ने जारी की एडवाइजरी
भारत सरकार स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों के बाद प्रदेश सरकार ने भी सभी जिलों को सतर्कता और निगरानी बढ़ाने के निर्देश जारी की है. सचिव स्वास्थ्य और राजेश कुमार ने बताया राज्य में अभी तक बच्चों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू का कोई मामला नहीं आया है. लेकिन एतिहात के तौर पर सभी जिलों के अस्पतालों में विशेष निगरानी रखने के लिए गाइडलाइन जारी की गई है.
सभी जिलाधिकारी और मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि जिलों में निमोनिया और इन्फ्लूएंजा फ्लू रोगियों के उपचार के लिए आइसोलेशन वार्ड ऑक्सीजन बेड आईसीयू बेड वेंटीलेटर ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था की जाए.
ऐसे होगी रोगी की पहचान
चिकित्सालय व समुदाय केंद्रों के स्तर पर किसी भी प्रकार की सांस से संबंधित बीमारी, इन्फ्लूएंजा के लक्षणों वाले रोगियों की निगरानी कर जानकारी केंद्र सरकार के अधिकृत स्वास्थ्य सूचना पोर्टल पर देनी होगी. लक्षणों से ग्रसित रोगियों के नाक व गले का स्वेब जांच के लिए नजदीकी मेडिकल कालेज में भेजा जाएगा.
वहीं अगर एक ही जगह इस प्रकार के कई रोगी पाए जाते है तो जांच दल मौके पर जाकर पूरे इलाके की जांच करेगा. इलाके की मॉनिटरिंग की जाएगी फिलहाल अलर्ट मोड पर रखे गए हैं. सभी अस्पताल इसको लेकर दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. फिलहाल अभी तक प्रदेश में इस प्रकार का कोई भी मामला सामने नहीं आया है, लेकिन सुरक्षा के लिए मद्देनजर इस प्रकार के आदेश देकर राज्य सरकार पहले से तैयारी कर रही है.