BlogBusiness

प्रीमियम पर लिस्‍ट हुए शेयर, आईपीओ में पैसा लगाने वालों को हुआ 44 फीसदी मुनाफा

शेयर बाजार में एक और आईपीओ निवेशको के लिए शुभ साबित हुआ है. आईनॉक्‍स इंडिया के शेयर आज यानी गुरुवार को एनएसई पर 44 फीसदी प्रीमियम के साथ 949.65 रुपये पर सूचीबद्ध हुए. आईनॉक्‍स आईपीओ का प्राइस बैंड 627 से 660 रुपये था. लिस्‍ट होने के कुछ देर बाद यह शेयर एक बार 979 रुपये तक पहुंच गया. वहीं, बीएसई पर आईनॉक्‍स शेयर की लिस्टिंग 933.15 रुपये पर हुई. सुबह 10:05 बजे शेयर एनएसई पर 934.45 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

इसरो के साथ मिलकर काम करने वाली इस कंपनी INOX India का आईपीओ गुरुवार 14 दिसंबर को खुला था. निवेशकों ने 18 दिसंबर तक इस आइपीओ के शेयरों के लिए बोली लगाई. INOX India ने चंद्रयान मिशन के लिए क्रायोजेनिक उपकरण बनाए थे. कंपनी ने अपने शेयरों की शुरुआती कीमत 627 रुपये से 660 रुपये के बीच रखी थी. 1,459.32 करोड़ रुपये के साइज वाले इस आईपीओ में खुदरा निवेशकों के लिए न्‍यूनतम निवेश की वैल्‍यू एक लॉट थी, जिसमें 22 शेयर थे. इस तरह खुदरा निवेशकों को आईपीओ के लिए कम से कम 14,520 रुपये लगाने पड़े. गैर संस्‍थागत निवेशकों यानी NII के लिए कम से कम 14 लॉट खरीदना जरूरी था.

निवेशकों का मिला जोरदार समर्थन
आईनॉक्स इंडिया के आईपीओ को निवेशकों का जोरदार समर्थन मिला और यह 61 गुना सब्सक्राइब हो गया. संस्‍थागत निवेशकों ने इस आईपीओ में खूब भाग लिया. संस्थागत निवेशकों के लिए रिजर्व कोटा 148 गुना ओवरसब्सक्राइब हुआ था. गैर-संस्थागत निवेशकों के लिए 33,16,644 शेयर्स रिजर्व रखे गए थे और कुल 17,64,53,002 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुआ. ये कैटगरी कुल 53.20 गुना सब्सक्राइब हुआ है. रिटेल निवेशकों के लिए 77,38,835 शेयर्स रिजर्व था और इस कैटगरी के लिए 11,83,66,050 शेयर्स के लिए आवेदन प्राप्त हुए. रिटेल निवेशकों को कैटगरी कुल 15.30 गुना सब्सक्राइब हुआ.

ब्रोकरेज ने दी थी पैसा लगाने की सलाह

इस आईपीओ को लेकर ब्रोकरेज की मंशा का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि आईसीआईसीआई सिक्‍योरिटीज लिमिटेड और एक्सिस कैपिटल लिमिटेड जैसे ब्रोकरेज फर्म भी शेयरों के लिए लाइन में खड़े थे. इसके अलावा Kfin टेक्‍नोलॉजीज ने भी अपना पंजीकरण कराया है. Pace 360 के को-फाउंडर और चीफ ग्‍लोबल स्‍ट्रेटजिस्‍ट अमित गोयल का कहना था कि Inox India के पास 30 साल अनुभव है. कंपनी का मुनाफा भी 2022-23 में 17 फीसदी बढ़ा है, जबकि रेवेन्‍यू 23.5 फीसदी बढ़ गया. साथ ही कंपनी को भारतीय और ग्‍लोबल मार्केट से 1,036 करोड़ के ऑर्डर भी मिले हैं. गोयल ने आईपीओ की लिस्टिंग 1,050 से 1,080 रुपये के बीच होने का अनुमान जताया था.

Related Articles

Back to top button