Blog

नौ करोड़ से अधिक किसानों का इंतजार खत्‍म, इस दिन खाते में आ रही पीएम सम्‍मान निधि, इस लिंक से चेक करें

 देश के नौ करोड़ से अधिक किसानों पीएम सम्‍मान निधि के लिए इंतजार खत्‍म होने वाला है. उनके खाते में पैसा आने वाला है. किस्‍त जांचने के लिए किसानों को केवल एक क्लिक करना होगा. यह लिंक‍ खबर में दिया जा रहा है, किसान भाइयों यह लिंक सेव कर लें और अपना स्‍टेटस पहले ही पता कर लें.

भारत सरकार द्वारा किसानों को दी जा रही पीएम सम्‍मान निधि की 16वीं किस्‍त 28 फरवरी को शाम साढ़े चार बजे ट्रांसफर की जाएगी. महाराष्‍ट्र सरकार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रधानमंत्री रेल, सड़क संबंधित https://pmkisan.gov.in  लिंक को सेव कर लें और इस पर क्लिक करके अभी अपना स्‍टेटस चेक कर लें, जिससे उन्‍हें पहले से पता रहेगा कि किस्‍त आ रही है या किसी वजह से रुक गयी है.

दो वजहों से रुक सकती है किस्‍त

जिन पात्र किसानों की पीएम सम्‍मान निधि की किस्‍त मिलनी रुक गयी है, उसकी केवल दो वजह हो सकती हैं, पहला किसान का ईकेवाईसी न हुआ हो और दूसरा बैंक खाते से आधार लिंक न हुआ हो. बैंक और कामन सर्विस सेंटर से आसानी से दोनों समस्‍याओं का समाधान कराया जा सकता है.

पिछली किस्‍त का पैसा भी मिलेगा

जिन पात्र किसानों का पूर्व में केवाईसी या आधार लिंक न होने से पीएम सम्‍मान निधि की किस्‍त रुक गयी थी. जिन किसान भाइयों ने केवाईसी या बैंक खाते में आधार लिंक करा लिया है, उनकी मौजूदा किस्‍त के साथ बकाया पिछली किस्‍त भी मिल जाएगी.

Related Articles

Back to top button