वंदे भारत ट्रेन की स्पीड से दौड़ रहा है यह रेलवे स्टॉक, 20 दिन में 76 फीसदी उछला, आज लगा अपर सर्किट
रेल विकास निगम लिमिटेड का शेयर (RVNL Share) रॉकेट बना हुआ है. आज लगातार दूसरे दिन इस शेयर ने अपर सर्किट हिट किया. आज यानी शनिवार, 20 जनवरी को यह मल्टीबैगर शेयर 10 फीसदी के नए 52-वीक हाई 320.35 रुपये पर पहुंच गया. शुक्रवार को यह शेयर 291.25 रुपये के स्तर पर बंद हुआ था. आज यह तेजी के साथ 302 रुपये पर ओपन हुआ और कुछ देर बाद ही इसमें अपर सर्किट लग गया.
पिछले कई दिनों से रेलवे स्टॉक्स में ये तेजी देखने को मिल रही है. सरकार द्वारा रेलवे परियोजनाओं पर फोकस बढ़ाने से इन कंपनियों को आगे नए मौके मिलने की पूरी उम्मीद दिख रही है इसलिए निवेशकों का भी इन स्टॉक्स पर भरोसा बना हुआ और वो जमकर रेलवे स्टॉक्स खरीद कर रहे हैं. नए साल की शुरुआत के साथ ही आरवीएनएल स्टॉक में तेजी बनी हुई है. इस महीने अब तक यह स्टॉक 76 फीसदी बढ़ चुका है. स्टॉक में लगातार 10 सत्रों से तेजी जारी है.
सालभर में 317 फीसदी मुनाफा
रेल विकास निगम लिमिटेड यानी आरवीएनएल शेयर ने एक साल में निवेशकों की बल्ले-बल्ले कर दी है. इस अवधि में यह मल्टीबैगर स्टॉक 317 फीसदी चढ चुका है. इसका मतलब है कि अगर एक साल पहले किसी निवेशक ने आरवीएनएल शेयर में एक लाख रुपये लगाए थे और अब तक अपने निवेश को बनाए रखा है तो उसके निवेश का मूल्य 420,223 रुपये हो चुका है. पिछले एक महीने में इस शेयर में 86 फीसदी की तेजी आई है तो तीन महीने में यह स्टॉक 91 फीसदी उछल चुका है. तीन साल में यह शेयर 936 फीसदी का मुनाफा निवेशकों को दे चुका है.
रेलवे इंफ्रास्ट्रक्चर पर जोर
रेलवे स्टॉक्स में तेजी की मुख्य वजह सरकार के द्वारा रेलवे इंफ्रा पर दिया जा रहा फोकस है. दावोस में वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम में सीएनबीसी टीवी 18 के साथ बातचीत में रेलवे मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया कि पिछले साल भारत में 5200 किलोमीटर लंबे ट्रैक का निर्माण किया गया है. उन्होने कहा कि अब सरकार हर दिन 15 किलोमीटर ट्रैक बनाने के लक्ष्य को लेकर चल रही है. रेलवे के 2.4 लाख करोड़ रुपये के कैपिटल एक्सपेंडिचर प्लान में से अब तक 77 फीसदी खर्च किया जा चुका है.