चक्रवृद्धि ब्याज आपको बनाएगा करोड़पति,इस स्कीम में हर साल लगाएं ₹1.5 लाख, रिटायरमेंट पर होगा पैसा ही पैसा
पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) यानी पीपीएफ एक लोकप्रिय सेविंग्स स्कीम है. पीपीएफ पर फिलहाल 7.1 फीसदी सालाना ब्याज मिल रहा है. अगर पीपीएफ में सही तरीके से निवेश किया जाए तो यह स्कीम किसी भी निवेशक को करोड़पति बना सकती है. पीपीएफ अकाउंट में जमा पैसे पर चक्रवृद्धि ब्याज मिलता है. कंपाउंडिंग की यही ताकत तेजी से पैसा बढ़ाती है.
पीपीएफ अकाउंट में प्रति वर्ष कम से कम 500 रुपये तथा अधिकतम 1,50,000 रुपये तक जमा करवाए जा सकते हैं. इस रकम का ब्याज़ हर वित्तवर्ष के आखिरी दिन खाते में जोड़ दिया जाता है. पीपीएफ अकाउंट में हर साल जमा करवाई जाने वाली राशि पर टैक्स, इस राशि पर प्रति वर्ष हासिल होने वाला ब्याज और मैच्योरिटी के समय मिलने वाली पूरी राशि टैक्स फ्री होती है.
ऐसे करोड़पति बनाएगा PPF
पीपीएफ खाता 15 साल में मैच्योर होता है. लेकिन, खाते की अवधि मैच्योरिटी के बाद भी पांच-पांच साल के लिए बढ़ाई जा सकती है. अगर कोई व्यक्ति 25 वर्ष की आयु से लगातार रिटायरमेंट तक पीपीएफ में सालाना डेढ लाख रुपये जमा कराए तो रिटायरमेंट पर उसे 2,26,97,857 रुपये मिलेंगे.
अगर कोई व्यक्ति 25 वर्ष की आयु में PPF खाता खुलवाता है, और हर वर्ष 1 अप्रैल को अपने खाते में डेढ़ लाख रुपये जमा करवाता है तो 7.1 फीसदी की ब्याज दर से अगले साल 31 मार्च को PPF खाते में 10,650 रुपये ब्याज के रूप में जमा होंगे.
यह 1 अप्रैल को शुरू होने वाले अगले वित्तवर्ष के पहले दिन खाते के बैलेन्स को 1,60,650 रुपये कर देगा. खाता खोलने के दूसरे वित्तवर्ष में जमा करवाए गए डेढ़ लाख रुपये जुड़ने पर यह रकम बढ़कर 3,10,650 रुपये हो जाएगी. दूसरे साल खाताधारक को 3,10,650 रुपये की रकम पर ब्याज 22,056 रुपये ब्याज मिलेगा. इसी तरह निवेशक हर वर्ष 1 अप्रैल को खाते में डेढ़ लाख जमा करवाता रहे तो परिपक्वता के 15 साल पूरे होने पर पीपीएफ खाते में 40,68,209 रुपये हो जाएंगे. इनमें से 22,50,000 रुपये मूल राशि और 18,18,209 रुपये ब्याज के होंगे
5-5 साल बढ़ानी होगी मैच्योरिटी
25 साल की आयु से निवेश कर रहा निवेशक खाते की परिपक्वता पर 40 साल का हो जाएगा. इसके बाद PPF खाते को पांच साल के लिए एक्सटेंड करके पहले की तरह ही निवेश का सालाना रूटीन बरकरार रखता है तो निवेशक के 45 साल के होने तक खाते में कुल जमा राशि 66,58,288 रुपये हो जाएगी.
अब फिर उसे खाते को पांच साल के लिए विस्तार देना होगा और लगातार निवेश करना होगा. अगली बार मैच्योरिटी के वक्त, यानी खाताधारक की 50 वर्ष की आयु में PPF खाते में कुल रकम 1,03,08,014 रुपये हो जाएगी. एक बार फिर पांच साल के लिए खाते को पांच साल के लिए बढ़ाने पर खाताधारक 55 साल का होने तक डेढ़ लाख रुपये हर साल निवेश कर पाएगा. पांच साल की मैच्योरिटी पर पीपीएफ खाते में 1,54,50,910 रुपये हो चुके होंगे.
इस बार पीपीएफ खाते का आखिरी एक्सटेंशन हासिल करना होगा, और हर साल लगातार निवेश करने के बाद जब PPF खाता परिपक्व होगा, यानी जब खाताधारक 60 साल का होगा, तब उसके खाते में कुल जमा राशि 2,26,97,857 रुपये होगी. इसमें अकाउंट होल्डर का कुल निवेश 52,50,000 रुपये होगा इस निवेश पर मिले ब्याज की रकम 1,74,47,857 रुपये होगी.