संसद के विशेष सत्र में ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल लाने की अटकलों पर मल्लिकार्जुन खरगे बोले- आने दीजिए, लड़ाई जारी रहेगी
संसद के विशेष सत्र में 'वन नेशन, वन इलेक्शन' बिल लाने की अटकलों पर मल्लिकार्जुन खरगे बोले- आने दीजिए, लड़ाई जारी रहेगी
केंद्र सरकार की ओर से 18 से 22 सितंबर तक संसद का विशेष सत्र बुलाया गया है. सियासी गलियारों में अटकलें हैं कि इस सत्र में ‘एक देश, एक चुनाव’ पर बिल लाया जा सकता है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने भी गुरुवार (31 अगस्त) को इस मुद्दे पर प्रतिक्रिया दी है.
मुंबई में विपक्षी गठबंधन इंडिया में हिस्सा लेने पहुंचे मल्लिकार्जुन खरगे से सवाल किया गया कि सरकार स्पेशल सेशन बुला रही है और ‘वन नेशन, वन इलेक्शन’ बिल ला सकती है. इसपर न्यूज़ एजेंसी एएनआई से कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ”उन्हें लाने दीजिए, लड़ाई जारी रहेगी.” इससे पहले टीएमसी चीफ ममता बनर्जी समेत कई विपक्षी नेता समय से पहले लोकसभा चुनाव होने की आशंका जता चुके हैं.
सरकार ने बुलाया संसद का विशेष सत्र
संसदीय कार्य मंत्री जोशी ने गुरुवार को विशेष सत्र बुलाने की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया साइट एक्स पर अपने पोस्ट में कहा, “संसद का विशेष सत्र (17वीं लोकसभा का 13वां सत्र और राज्यसभा का 261वां सत्र) 18 से 22 सितंबर को बुलाया गया है. अमृत काल के समय में होने वाले इस सत्र में संसद में सार्थक चर्चा और बहस होने को लेकर आशान्वित हूं.”